Advertisement

1:30 मिनट में कोरियर कंपनी के स्टोर से ₹88 हजार लूट ले गए तीन बदमाश, कर्मचारी के सिर पर अड़ा दिया था तमंचा

Crime News: बदमाशों ने मिलकर कर्मचारी के सिर पर तमंचा रख दिया और उसे मारने पीटने लगे. इसके बाद बदमाशों ने स्टोर में रखे हुए कंपनी के कैश बॉक्स में से ₹88000 की नगदी लूट ली. इसके साथ ही कर्मचारी असरद हुसैन के मोबाइल को भी बदमाशों ने छीन लिया. 

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर ,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सुबह सवेरे तकरीबन 3:30 बजे शैडोफैक्स कोरियर कंपनी के स्टोर रूम में एक कर्मचारी काम कर रहा था, तभी वहां हथियारबंद तीन नकाबपोश बदमाश घुस गए और उन्होंने हथियार की नोक पर ₹88000 की लूट कर ली. यह वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. अब पुलिस इन बदमाशों को तलाशने में जुटी हुई है. 

Advertisement

दरअसल, ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके स्थित आनंद नगर में शैडोफैक्स कोरियर कंपनी का एक स्टोर रूम है. इस जगह शुक्रवार की सुबह कंपनी का कर्मचारी असरद हुसैन काम कर रहा था. वह पार्सलों को व्यवस्थित करने में जुटा हुआ था. तकरीबन 3:30 बजे अचानक से स्टोर के अंदर तीन नकाबपोश बदमाश दाखिल हो गए. इसमें से एक बदमाश के पास हथियार भी था.

बदमाशों ने मिलकर कर्मचारी के सिर पर तमंचा रख दिया और उसे मारने पीटने लगे. इसके बाद बदमाशों ने स्टोर में रखे हुए कंपनी के कैश बॉक्स में से ₹88000 की नगदी लूट ली. इसके साथ ही कर्मचारी असरद हुसैन के मोबाइल को भी बदमाशों ने छीन लिया. 

तकरीबन डेढ़ मिनट के अंदर ही बदमाशों ने ₹88000 लूटने के साथ ही मोबाइल छीना और स्टोर से निकल भागे. यह पूरी घटना स्टोर में लगे हुए सीसीटीवी में भी कैद हो गई. लूट की खबर तुरंत बहोड़ापुर थाना पुलिस को भी दी गई. जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement