Advertisement

MP: पैरोल पर बाहर आए हत्या के दोषी का मर्डर, कनाडा से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का शक

ग्वालियर के डबरा क्षेत्र में 2016 में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक को हत्या के केस में उम्रकैद की सजा हुई थी और वह पैरोल पर बाहर आया था. मृतक के परिजनों ने इसे पुरानी रंजिश का नतीजा बताया.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • ग्वालियर ,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र में गुरुवार रात 45 वर्षीय जसवंत सिंह गिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जसवंत  2016 के एक हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था, हाल ही में 28 अक्टूबर को पैरोल पर जेल से बाहर आया था. पुलिस ने बताया कि जसवंत पर हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने घर के बाहर किसी से मोटरसाइकिल पर बात कर रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

उम्रकैद की सजा काट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देतेह हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने जसवंत सिंह पर गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

परिजनों का कहना है कि जसवंत की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है. सूत्रों से पता चला है कि 2016 में जसवंत द्वारा मारे गए व्यक्ति का भाई हाल ही में कनाडा से ग्वालियर लौटा था, जिससे संदेह और गहरा गया है. पुलिस ने मामले में दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. 

मृतक के परिजनों का आरोप पुरानी रंजिश के चलते हुआ मर्डर

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दो दिनों से चौकीदार छुट्टी पर था, जिसके कारण गेट खुला हुआ था. इस वजह से हमलावर आसानी से अंदर घुसकर वारदात को अंजाम देकर भाग गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement