Advertisement

'मुझे डायबिटीज है, फिर भी आलू खिलाते हैं...', खाने में हरी सब्जी न मिलने से भड़का पिता, गुस्से में दबा दिया बंदूक का ट्रिगर

Crime News: बीते रोज नरेंद्र के रिटायर्ड फौजी पिता कमरे में राइफल साफ कर रहे थे. इस बीच खाने में सिर्फ आलू परोसने और हरी सब्जी न खिलाने की बात पर बेटे से उनकी कहासुनी हो गई. 

हरी सब्जी न खिलाने पर पिता ने किया बेटे पर फायर. (सांकेतिक तस्वीर) हरी सब्जी न खिलाने पर पिता ने किया बेटे पर फायर. (सांकेतिक तस्वीर)
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर ,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में घरेलू विवाद के दौरान पिता के हाथ से राइफल फर्श पर गिरने से गोली चल गई और छर्रे बेटे के पैर में लग गए. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब वह खतरे से बाहर है. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, सिरोल थाना इलाके के हुरावली निवासी नरेंद्र सिंह पाल एलएनआईपीई में कर्मचारी हैं. वह अपने पिता श्रीकृष्ण पाल के साथ रहते हैं. बीते रोज उनके पिता कमरे में राइफल साफ कर रहे थे. इस बीच खाने में सिर्फ आलू परोसने और हरी सब्जी न खिलाने की बात पर बेटे से उनकी कहासुनी हो गई. सेना से रिटायर्ड पिता का कहना था कि डायबिटीज से पीड़ित होने के बाद भी उन्हें सिर्फ आलू की सब्जी ही खिलाई जाती है, हरी सब्जियां नहीं परोसी जाती हैं. हरी सब्जियां आधी तो घर के डस्टबिन में फेंक दी जाती हैं.  

इसी दौरान राइफल फर्श पर गिर गई और गोली चल गई. छर्रे नरेंद्र के पैर में लगे, जिससे वह घायल हो गया. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. शुरुआती उपचार के बाद नरेंद्र अब खतरे से बाहर है. पुलिस ने पीड़ित के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि सिरोल थाना पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर 12 बोर की बंदूक जब्त कर ली है. साथ ही बंदूक के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement