Advertisement

Gwalior: बेटी ने वीडियो जारी कर किया प्यार का ऐलान तो पिता-भाई ने पुलिस के सामने मार दी गोली

मध्य प्रदेश में ग्वालियर (Gwalior) के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित आदर्श नगर कॉलोनी में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शादी को लेकर हुए विवाद में पिता और भाई ने मिलकर बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया.

लड़की के घर पर मौजूद पुलिस. (Photo: Aajtak) लड़की के घर पर मौजूद पुलिस. (Photo: Aajtak)
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शादी को लेकर विवाद में पिता ने अपने भतीजे के साथ मिलकर अपनी 20 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना तब हुई, जब पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. बेटी अपनी तय शादी से इनकार कर रही थी और किसी और से शादी करना चाहती थी. पिता और बेटी के बीच हुए इस विवाद ने इतना गंभीर मोड़ लिया कि पिता ने भतीजे के साथ मिलकर बेटी की जान ले ली.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय मृतका तनु की शादी 18 जनवरी को तय थी, लेकिन वह इस शादी के खिलाफ थी. तनु ने अपने पिता से साफ इनकार कर दिया था कि वह परिवार द्वारा तय की गई शादी नहीं करेगी. तनु ने सोशल मीडिया पर दो दिन पहले एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उसने कहा था कि पिता जबरन शादी करना चाहते हैं, मैं किसी और से प्यार करती हूं.

यहां देखें Video

पुलिस को इस वीडियो की जानकारी मिली तो महिला एसआई और दो जवानों की टीम तनु के घर पहुंची. घर पर पंचायत चल रही थी, जहां पिता महेश गुर्जर और भतीजा राहुल मौजूद थे. वहां इसी बात को लेकर पंचायत चल रही थी. पुलिस ने तनु से बात की तो उसने घर पर रहने और शादी से इनकार कर दिया और कहा कि मैं शादी नहीं करूंगी. मुझे मामा-बुआ के यहां भी अगर भेज दिया तो वहां भी ये लोग मेरी शादी करा देंगे. मैं वहां भी नहीं जाऊंगी, मुझे वन स्टॉप सेंटर पहुंचा दो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar: बेतिया में ऑनर किलिंग का दिल दहलाने वाला मामला, प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट

इस पर तनु के पिता महेश गुर्जर तैयार नहीं थे. इसी बीच पिता ने कहा कि बेटी को अकेले में समझाने का मुझे मौका दो. पुलिस ने मौका दे दिया. पिता के साथ भतीजा राहुल भी था. दोनों हथियार पहले से ही छिपाए हुए थे. दोनों की मंशा कोई समझ नहीं पाया और 5 मिनट बाद कमरे से गोलियों की आवाज आई.

गोलियों की आवाज सुनकर सभी सन्न रह गए. इसके बाद भतीजा पिस्टल लेकर भाग गया. वहीं पिता ने पुलिस के सामने कट्टा लहराया. लोग काफी मशक्कत के बाद पिता से कट्टा छीन पाए. इस दौरान मौके पर मौजूद रिश्तेदार भाग गए. पुलिस ने खुद डेड बॉडी उठाई, कोई साथ नहीं आया. घटनास्थल से देसी कट्टा और पिस्टल के चार खाली कारतूस बरामद हुए हैं.

वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने कहा कि लड़की का वीडियो वायरल होने पर पुलिस उसे समझाने पहुंची थी, लेकिन वह शादी करने व घर पर रहने के लिए तैयार नहीं थी. पिता ने समझाने का मौका मांगा था, लेकिन उसकी मंशा किसी को समझ नहीं आई. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कट्टा जब्त कर लिया गया है. एक व्यक्ति फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. सूचना पर पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. आरोपी पिता की उम्र 45 साल होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement