Advertisement

ग्वालियरः कट्टे के बल पर दो बदमाशों ने कार सवार से लूट लिए 1 करोड़ 20 लाख, घटना CCTV में कैद

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो बदमाशों ने कट्टे के बल पर कार सवार से 1 करोड़ 20 लाख रुपए लूट लिए. इस घटना से ग्वालियर में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे, उसी दौरान 2 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

कट्टे के बल पर कार सवार से लूट. (Photo: Video Grab) कट्टे के बल पर कार सवार से लूट. (Photo: Video Grab)
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों ने कट्टे के बल पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार, दो बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर ट्रेडिंग कंपनी में कार्यरत दो कर्मचारियों से 1 करोड़ 20 लाख रुपए लूट लिए. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो नकाबपोश बदमाश काले रंग की कार के पास खड़े नजर रहे हैं. 

Advertisement

दावा किया जा रहा है कि चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए बदमाश कार में आगे की सीट पर बैठे कर्मचारियों पर कट्टा तान देता है, जबकि दूसरा बदमाश डिग्गी से कार्टन निकाल रहा है, जिसमें एक करोड़ बीस लाख कैश है.

महाराजपुरा क्षेत्र में दीनदयाल नगर स्थित हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी में काम करने वाला प्रमोद गुर्जर अपने साथी सुनील शर्मा के साथ कार से इंदरगंज थाना क्षेत्र के जयेंद्रगंज में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा जा रहा था. प्रमोद को बैंक में एक करोड़ बीस लाख रुपए कैश जमा करना था.

यहां देखें Video

पुलिस के अनुसार, फरियादी का कहना है कि बैंक के पास गली में दो बाइक सवार युवकों ने उनकी कार को रुकवा लिया. जैसे ही उन्होंने कार की विंडो खोली तो एक बदमाश ने कट्टा तान दिया. इसके बाद डिग्गी खुलवाई और दूसरे बदमाश ने कैश से भरा कार्टन उठा लिया. इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से भाग निकले.

Advertisement

वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस के हाथ एक (CCTV Footage) लगा है. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद लगता है कि जैसे कोई कर्मचारी कार से माल उतार रहा हो.

ऐसे में पुलिस इस घटना को शक के नजरिए से देख रही है. डीएसपी क्राइम ब्रांच ऋषिकेश मीणा ने कहा कि वारदात के बाद शहर की नाकाबंदी कर दी गई है. तिराहे व चौराहे पर चेकिंग की जा रही है. फरियादी से भी पुलिस बारीकी से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement