Advertisement

लड़की के घर आई भगवान की बारात... दूल्हा बने 'कन्हैया', ग्वालियर की शिवानी ने धूमधाम से रचाई शादी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक परिवार ने अपनी बेटी की खुशियों की खातिर उसकी शादी अनोखे तरीके की. इस शादी में बाकायदा दूल्हा भी आया, बाराती भी आए, डांस भी हुआ, जितनी रस्में होती हैं, वह सब हुईं. और बेटी विदा होकर पिता के घर आ गई, लेकिन गोद में अपने पति के रूप में भगवान कन्हैया को लेकर.

लड्डू गोपाल के साथ शिवानी ने रचाई शादी. लड्डू गोपाल के साथ शिवानी ने रचाई शादी.
aajtak.in
  • ग्वालियर,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

ग्वालियर में एक पिता ने अपनी बेटी की खुशियों की खातिर उसकी शादी अनोखे तरीके की. परिजनों ने ग्वालियर की रहने वाली 23 साल की बेटी की खुशी के लिए उसकी शादी करने का फैसला किया. रिश्तेदारों को फोन करके बेटी की शादी में बुलाया. मेहमान आ गए. इस दौरान कुछ लोगों के मन मे यही सवाल था कि आखिर दूल्हा कौन है?

Advertisement

जब बारात आई तो लोग हैरान रह गए. दूल्हे के रूप में कन्हैयाजी आए थे. कान्हा जी दूल्हा बनकर आए तो बारातियों ने जमकर डांस किया. शादी की सारी रस्में हुईं. बेटी विदा हुई और अपने कान्हा लेकर पिता के घर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: 23 साल की शिवानी रचाएंगी भगवान लड्डू गोपाल से विवाह, "23 साल की शिवानी रचाएंगी भगवान लड्डू गोपाल से विवाह, होली के बाद घर में शुरू हो जाएंगी तैयारियां; बोलीं- मगर रिश्तेदार खुश नहीं हैं

भगवान कृष्ण की भक्त मीराबाई की कहानी तो जगजाहिर है. ग्वालियर की रहने वाली 23 साल की शिवानी की भगवान कृष्ण के प्रति दीवानगी भी कुछ वैसी है. 23 वर्षीय शिवानी परिहार ने भगवान लड्डू गोपाल से शादी की है. भगवान लड्डू गोपाल बारात लेकर शिवानी के घर पहुंचे, जिसके बाद धूमधाम से दोनों की शादी हुई.

Advertisement

बचपन से लड्डू गोपाल के प्रति प्रेम भाव रखने वाली शिवानी ने अब उन्हीं के साथ सात फेरे ले लिए हैं. शिवानी के माता-पिता भी इस शादी से बेहद खुश हैं. शिवानी के पिता सिक्योरिटी गार्ड हैं और माता गर्ल्स हॉस्टल में काम करती हैं. शिवानी के दो बड़ी बहनें भी हैं. शिवानी घर में तीसरे नंबर की सबसे छोटी बेटी है.

विवाह कार्यक्रम में हल्दी और तेल, मंडप, बारात आगमन और विदाई समारोह हुआ. 17 अप्रैल को धूमधाम से भगवान लड्डू गोपाल बारात लेकर शिवानी के घर पहुंचे. शिवानी का विवाह ग्वालियर की कैंसर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में हुआ. इस शादी में 250 से ज्यादा लोगों के भोजनपान की व्यवस्था भी की गई.

ग्वालियर की ब्रिज विहार कॉलोनी में रहने वाली शिवानी बचपन से ही भगवान कृष्ण की भक्त हैं. कृष्ण भक्ति में डूबी शिवानी कृष्ण गोपाल की एक पीतल की प्रतिमा हर पल अपने साथ रखती हैं. इस अनोखी शादी की तैयारियों के वक्त शिवानी ने कहा था कि मुझे किसी की कोई परवाह नहीं है. मीरा ने भी बहुत कुछ छोड़ दिया. जिसने मुझे यह जीवन दिया है, उसे ही यह जीवन समर्पित करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement