Advertisement

पत्नी को रंगेहाथ पकड़ा तो प्रेमी ने सरेराह चढ़ा दी कार, 100 फीट तक घसीटा; डर के कारण 6 दिन बाद थाने पहुंचा पति

मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला अभी ठंडा हुआ नहीं था कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी एक पति को मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई. प्रेमिका के पति को सरेराह कार से टक्कर मार कुचल गया. गनीमत रही कि पीड़ित बच गया.

प्रेमिका के पति को कार से कुचलता प्रेमी. प्रेमिका के पति को कार से कुचलता प्रेमी.
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर ,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

MP News: ग्वालियर के चंद्रबदनी नाका इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है. 20 मार्च को हुई इस घटना में प्रेमी ने पति को कार से टक्कर मारकर 100 फीट तक घसीटा, जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल हालत में पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

युवक अनिल ने बताया कि उसकी शादी टेकनपुर निवासी युवती रजनी से साल 2014 में हुई थी. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. पति का दावा है कि उसकी पत्नी का मंगल कुशवाह नामक व्यक्ति से पिछले 12 साल से अफेयर चल रहा है. यह अफेयर शादी से पहले से है. 

बीती 20 मार्च को पत्नी ने पेट दर्द का बहाना बनाकर इलाज के लिए घर से निकलने की बात कही. शक होने पर अनिल  ने उसका पीछा किया और चंद्रबदनी नाका बस स्टैंड पर पत्नी को उसके प्रेमी मंगल की कार से उतरते देखा. जैसे ही पति ने कार को रोकने की कोशिश की, मंगल ने गाड़ी उस पर चढ़ा दी और उसे घसीटते हुए ले गया. इस हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया. देखें Video:- 

Advertisement

घायल पति ने पुलिस को बताया, "मेरी पत्नी का मंगल कुशवाह से 12 साल से अफेयर चल रहा था. मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ा तो उसके प्रेमी ने मुझे मारने की कोशिश की." अब फरियादी अपनी पत्नी को घर नहीं रखना चाहता, लेकिन पत्नी उसके घर के बाहर धरना दे रही है. 

दूसरी ओर, पुलिस ने इस घटना को पहले सड़क हादसे के रूप में दर्ज किया था. ग्वालियर के सीएसपी रॉबिन जैन ने कहा, "यह झांसी रोड थाना क्षेत्र का मामला है. पहले इसे एक्सीडेंट के तौर पर दर्ज किया गया था. अब पति ने आवेदन दिया है, जिसे विवेचना में शामिल किया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी."

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक कार युवक को टक्कर मारकर घसीटती है. पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. फरियादी ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करने की मांग की है. 

पुलिस अधिकारी ने झांसी रोड थाना प्रभारी को मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस पर सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement