Advertisement

शहडोल बायपास पर बड़े हादसे को बुलावा दे रहा अधपलटा ट्रक, सो रहा प्रशासन...कान पर नहीं रेंग रहा जू

मध्य प्रदेश के कटनी से झारखंड के चांडिल को जोड़ने वाला 732 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 शहडोल से होकर गुजरता है. इसी हाईवे पर शहडोल बायपास में यह ट्रक पिछले तीन दिन से इसी तरह पड़ा  हुआ है.

मध्य प्रदेश में शहडोल बायपास पर अधपलटा ट्रक किसी बड़े हादसे को बुलावा दे रहा. (फोटो: आज तक) मध्य प्रदेश में शहडोल बायपास पर अधपलटा ट्रक किसी बड़े हादसे को बुलावा दे रहा. (फोटो: आज तक)
रावेंद्र शुक्ला
  • शहडोल ,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक महत्वपूर्ण सड़क पर एक लोडेड ट्रक तीन दिन से लकड़ी की बल्लियों के सहारे अधपलटे हालात में खड़ा है. ट्रक को देखकर यही कहा जा सकता है कि मानों स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करने के लिए किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हो. ट्रक अपनी बायीं ओर करीब आधा लटक गया है और दाहिनी ओर के उसके पहिये तकरीबन जमीन छोड़ चुके हैं. 

Advertisement

यह किसी भी वक्त पलट सकता है और सड़क से गुजरने वाले राहगीर इसकी चपेट में आ सकते हैं. लेकिन तीन दिन से शहडोल प्रशासन की नजर इस ट्रक पर नहीं पड़ी है. वह अपनी जगह पर जस का तस बना हुआ है. ट्रक जिस सड़क पर अधपलटा पड़ा हुआ हे, वह पूर्वी मध्य प्रदेश को झारखंड से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे है.  

दो बल्लियों के सहारे टिका है सड़क पर अधपलटा ट्रक

लकड़ी के सहारे खड़े अधपलटे ट्रक के चलते आसपास से गुजर रहे वाहनों के ऊपर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है. मध्य प्रदेश के कटनी से झारखंड के चांडिल को जोड़ने वाला 732 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 शहडोल से होकर गुजरता है. इसी हाईवे पर शहडोल बायपास में यह ट्रक पिछले तीन दिन से इसी तरह पड़ा  हुआ है. ट्रक लकड़ी लेकर शहडोल से बुढ़ार की ओर जा रहा था तभी बायीं ओर तरफ झुकने लगा.

Advertisement

खतरनाक रूप से खड़े ट्रक से हादसा होने का है खतरा

ड्राइवर और कंडक्टर ने अधपलटे ट्रक को किसी तरह लकड़ी के सहारे टिका दिया. पिछले तीन दिन से यह ट्रक इसी तरह लकड़ी के सहारे आधा पलटा हुआ सड़क पर पड़ा है. इस हाईवे से 24 घंटे बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. सड़क पर इस तरह खतरनाक रूप से खड़े ट्रक से हादसा होने का खतरा बना हुआ है. अगर यह बगल से गुजरने वाले किसी वाहन पर पलट गया तो दर्दनाक हादसा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement