Advertisement

MP: पत्नी से तंग होकर युवक ने जहर खाया, नोट में लिखा- कभी शादी मत करना...

चार पेज के सुसाइड नोट में युवक ने लिखा कि मैं अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं. मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, सास और साले हैं, जिन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. मेरा आत्मसम्मान और स्वाभिमान बचाने के लिए मुझे लड़ना पड़ा.

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड की कोशिश. पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड की कोशिश.
aajtak.in
  • देवास ,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

मध्य प्रदेश के देवास जिले में सोनकच्छ के पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र वर्मा के बेटे प्रमोद वर्मा ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. शुक्रवार रात हुई इस घटना के बाद उसे गंभीर हालत में पहले स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया. प्रमोद के पास से मिले चार पेज के सुसाइड नोट में उसने पत्नी, सास और दो साले पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया, साथ ही लिखा- "कभी शादी मत करना."

Advertisement

पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रमोद की शादी 2009 में हुई थी और एक साल बाद से ही पति-पत्नी के बीच तनाव शुरू हो गया था. पत्नी ने दो बार महिला थाने में परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा. समाज के लोगों की मध्यस्थता से समझौता हुआ, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ. पत्नी प्रमोद पर इंदौर में रहने का दबाव डाल रही थी, जिसे वह नहीं मान रहे थे. इसके लिए सुरेंद्र वर्मा ने मृदुल विहार में एक मकान खरीदकर दोनों को दिया, पर वहां भी झगड़े जारी रहे. शुक्रवार रात फिर विवाद हुआ, जिसके बाद प्रमोद ने कीटनाशक खा लिया.

सुसाइड नोट में दर्द
4 पेज के सुसाइड नोट में प्रमोद ने लिखा, "मैं अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं. मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, सास और साले हैं, जिन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. मेरा आत्मसम्मान और स्वाभिमान बचाने के लिए मुझे लड़ना पड़ा."

Advertisement

उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी, "मुझे माफ कर देना. मैं अच्छा बेटा, भाई और पिता नहीं बन पाया. कभी शादी मत करना, यह जरूरी नहीं है." नोट में उसने सरकार पर भी निशाना साधा, "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ बंद करो. इसी कारण कई घरों के चिराग बुझ गए."

परिवार का बयान
पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा ने कहा, "मेरे बेटे की शादी को 15 साल हो गए. शुरू से ही विवाद चल रहा था. हमने समझौता करवाया, मकान दिया, लेकिन पत्नी का दबाव कम नहीं हुआ. उसने प्रमोद को मानसिक रूप से तोड़ दिया." उन्होंने अपने परिवार को सादगी और ईमानदारी से जीने वाला बताया और कहा कि उन्होंने कभी अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया.

सोशल मीडिया पर चर्चा
प्रमोद का सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग उसके दर्द और 'कभी शादी मत करना' जैसे बयान पर चर्चा कर रहे हैं. यह घटना पुरुषों की घरेलू प्रताड़ना को लेकर बहस छेड़ रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पत्नी या ससुराल पक्ष का बयान सामने नहीं आया है. प्रमोद की हालत गंभीर बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement