Advertisement

Harda Blast: हादसे वाली फैक्ट्री में लाइसेंस का झोल, मालिक राजेश अग्रवाल ने ले रखे थे 4 License, 2 थे सस्पेंड

MP Harda Factory Blast Latest: पटाखा फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल के पास कुल 4 लायसेंस थे. इनमें से एल-2 कैटेगरी के दोनों लाइसेंस वर्तमान में सस्पेंड थे. जबकि एल-5 वाला लायसेंस एक्टिव था.

पटाखा फैक्ट्री का मलबा. (इनसेट में मालिक की दुकान) पटाखा फैक्ट्री का मलबा. (इनसेट में मालिक की दुकान)
रवीश पाल सिंह
  • हरदा ,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

Harda Factory Blast: हरदा के हादसे वाली फैक्ट्री में लाइसेंस का गड़बड़झाला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल के पास कुल 4 लायसेंस थे. 2 लायसेंस एल-5 कैटेगरी के थे और 2 लायसेंस एल-2 कैटेगरी के थे. इनमें से एल-2 कैटेगरी के दोनों लाइसेंस वर्तमान में सस्पेंड थे. जबकि एल-5 वाला लायसेंस एक्टिव था. L-5 लायसेंस में फैक्ट्री मालिक 300 किलो विस्फोटक रख सकता है और L-2 लायसेंस में 15 किलो विस्फोटक रख सकता है. L-5 लायसेंस भोपाल से मिलता है जबकि एल-2 लायसेंस स्थानीय स्तर पर मिलता है. 

Advertisement

उधर, शहर की मेन मार्केट में बने तीन मंजिला आलीशान घर से फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल का पूरा परिवार घटना के बाद से फरार है. बैरागढ़ इलाके स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुई घटना के बाद अग्रवाल परिवार के लोग घर में ताला डालकर कहीं चले गए. 

प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि तफ्तीश के लिए अब तक आरोपी के घर को सील नहीं किया गया है. परिवारवाले जो ताला लगाकर गए हैं, उसी से घर लॉक है. पड़ोसियों का कहना है कि घर के अंदर भी पटाखे हैं. लेकिन कल से लेकर अब तक प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा आरोपी के घर तक नहीं पहुंचा. 

पड़ोसियों का आरोप है कि राजेश अग्रवाल ने घर पर भी गोडाउन बनाकर पटाखे स्टॉक कर रखे हैं. लेकिन प्रशासन तक पहुंच की वजह से राजेश का कोई कुछ बिगड़ नहीं पाता. पड़ोसियों ने मांग की है कि राजेश अग्रवाल को बुलडोजर से गिराया जाए. 

Advertisement

11 लोगों की मौत, 174 घायल

पता हो कि मध्यप्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लग गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि 174 अन्य लोग घायल हुए हैं.  यह घटना प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ में हुई.

केस दर्ज करन के बाद हिरासत में एक व्यक्ति

नर्मदापुरम संभाग के पुलिस महानिरीक्षक (IG) इरशाद वली ने कहा, हमने सभी लोगों को घटनास्थल से हटा लिया है. फोरेंसिक टीम जांच के लिए यहां है, जेसीबी मलबा हटाने का काम कर रही है और बचाव अभियान जारी है. हमने अतिरिक्त मशीन भी बुलाई हैं. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और केस दर्ज किया गया है.

MP सरकार ने बनाई जांच कमेटी 

मध्य प्रदेश सरकार ने पटाखा इकाई में विस्फोट की विस्तृत जांच करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. उच्चाधिकार प्राप्त समिति में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) जयदीप प्रसाद और लोक निर्माण विभाग (PWD) सचिव आरके मेहरा शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement