Advertisement

BJP महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के बेटे ने दो युवकों पर किया फायर, खुद आरोपी के पैर में लगी गोली, हत्या के प्रयास में FIR

Crime News: सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज में भाजपा नेत्री का बेटा देसी पिस्टल में कारतूस भरते हुए फायर करते नजर आ रहा है. हरदा पुलिस ने फरियादी अभिषेक गुर्जर की रिपोर्ट पर आरोपी युवक सुमित अग्रवाल के खिलाफ घर में घुसकर हत्या के प्रयास करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

BJP महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के बेटे पर फायरिंग का आरोप. BJP महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के बेटे पर फायरिंग का आरोप.
aajtak.in
  • हरदा ,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में दो युवकों पर फायर करने का वीडियो सामने आया है.  BJP महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष और पार्षद के बेटे पर फायरिंग का आरोप लगा है. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 
 
सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज में भाजपा नेत्री का बेटा देसी पिस्टल में कारतूस भरते हुए फायर करते नजर आ रहा है. हरदा पुलिस ने फरियादी अभिषेक गुर्जर की रिपोर्ट पर आरोपी युवक सुमित अग्रवाल के खिलाफ घर में घुसकर हत्या के प्रयास करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. घटना के तत्काल बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति ने बताया, आरोपी युवक सुमित अग्रवाल प्रेम प्रसंग के मामले में अभिषेक गुर्जर पर हमला करने अर्पित गौर के घर गया था. जहां पर अर्पित गौर द्वारा समझाइश दी जा रही थी. इसी दौरान आरोपी युवक ने पिस्तौल से फायर कर दिया. पहले फायर मिस होने के बाद दूसरा फायर किया. इसी दौरान आरोपी के खुद के पैर में ही गोली लग गई और वह भाग निकला. 

पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार किसी लड़की से बात करने का लेकर विवाद था. जिसमें आरोपी युवक ने गोली चलाई. फरियादी ने रिपोर्ट में लिखा है कि वह दोपहर में विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर में था. जहां पर आरोपियों ने कॉल करके उसे जान से मारने खत्म करने की बात कही. इस दौरान अभिषेक डर गया और अपने दोस्तों को कॉल करके उसके घर गया जहां पर सुमित अग्रवाल पहुंचा और उन पर फायर कर दिया. जहां पर दोनों युवकों ने जैसे तैसे अपना बचाव किया. इसी दौरान आरोपी युवक के पैर में ही गोली लग गई. 

Advertisement

पुलिस ने आरोप युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मालूम हो कि सुमित अग्रवाल की मां अनीता अग्रवाल भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष और हरदा में नगर पालिका में भाजपा की पार्षद हैं. 
 
आरोपी की गिरफतारी को लेकर एसपी और एएसपी के बयानों में विरोधाभास आ रहा है. एएसपी आरडी प्रजापति ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. जबकि एसपी अभिनव चौकसे का कहन है कि  आधिाकरिक गिरफ्तारी नहीं हुई. जबकि आरोपी पुलिस हिरासत में घटना के कुछ देर बाद से ही है. 

इसी प्रकार हथियार जब्त को लेकर भी एसपी ने कहा कि अभी ऑफिशियल जब्ती नहीं हुआ. एसपी ने बताया कि आरोपी के पैर में लगी गोली नहीं निकल पाई, इसलिए इंदौर रेफर किया है. आरोपी इलाज करवाने के बाद विधिवत गिरफ्तारी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement