Advertisement

सरकारी स्कूल का शराबी हेडमास्टर, नशे में धुत होकर पहुंचता है स्कूल, देखें Video

वीडियो भैसदेही तहसील के केरपानी गांव के सरकारी स्कूल का है. स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर रमेश उईके कई दिनों से शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहा था. सोमवार को भी वह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा. हेडमास्टर रमेश की इस हरकत का केरपानी गांव के लोगों ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.

हेडमास्टर रमेश उइके. हेडमास्टर रमेश उइके.
राजेश भाटिया
  • बैतूल,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सरकारी स्कूल का हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में नजर आ रहा है. हेडमास्टर के नशे में होने का ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और वायरल किया है. मामले की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहा है.

ग्रामीणों ने बनाया वीडियो

Advertisement

दरअसल, वीडियो भैसदेही तहसील के केरपानी गांव के सरकारी स्कूल का है. स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर रमेश उईके कई दिनों से शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहा था. सोमवार को भी वह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा. हेडमास्टर रमेश की इस हालत का केरपानी गांव के लोगों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. 

इसके बाद गांव के लोगों ने हेडमास्टर के नशे में स्कूल आने को लेकर शिकायत का आवेदन लिखा और प्राचार्य को सौंपा. साथ ही शिक्षा विभाग से भी हेडमास्टर की शिकायत की है. वहीं, रमेश का एक और वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह गांव के बस स्टैंड के पास नशे में धुत होकर जमीन पर पड़ा हुआ नजर आ रहा है.

देखें वीडियो...

 

चार साल से स्कूल में है पदस्थ

प्राचार्य मनोज पांसे का कहना है कि रमेश स्कूल में चार साल से पदस्थ है. वह अक्सर स्कूल में शराब पीकर पहुंचता है. उसे पहले भी समझाया गया है, लेकिन वह मानता नहीं है. पहले भी मौखिक रूप से रमेश की शिकायत शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की है. अब लिखित आवेदन दिया गया है. वहीं, स्कूल के बच्चों का कहना है कि सर हमेशा ही शराब के नशे में आते हैं.

Advertisement

शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कही यह बात

बीआरसी भैसदेही बीआर नरवरे का कहना है कि हेडमास्टर के संबंध में सूचना मिली है. सामने आया है कि वह नशे में स्कूल पहुंचता है. उसके खिलाफ लिखित आवेदन भी मिला है. संबंधित शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की सिफारिश की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement