Advertisement

कूनो नेशनल पार्क से राहत भरी खबर, संक्रमित मिले तीनों नर चीतों की सेहत में उपचार के बाद आया सुधार

कूनो नेशनल पार्क से फाइनली राहत भरी खबर आई है.खुले जंगल में संक्रमित मिले तीनों नर चीतों गौरव,शौर्य और पवन की सेहत में सुधार हो रहा है. चीतों की गर्दन में गहरे घाव मिलने के बाद कॉलर आईडी हटाकर उनका उपचार किया जा रहा है.

कूनो में 3 चीतों की गर्दन में संक्रमण के बाद किया गया था उपचार (फाइल फोटो) कूनो में 3 चीतों की गर्दन में संक्रमण के बाद किया गया था उपचार (फाइल फोटो)
खेमराज दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

मध्‍य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में घूम रहे 3 चीतों की गर्दन में कॉलर आइडी से संक्रमण की आशंका से गहरे घाव मिलने के बाद मचे हडकंप के बीच अब राहत भरी खबर आई है. जांच और उपचार के बाद अब तीनों चीतों की सेहत ठीक है. पहले चीता पवन (ओबान) को ट्रेंकुलाइज कर बोमा में रख कर इलाज शुरू किया गया फिर चीता ब्रदर्स गौरव (एल्टन) और शौर्य (फ्रेडी) को भी काफी मशक्कत के बाद बेहोश कर बाड़े में क्वारन्टीन कर उपचार दिया गया. अब तीनों चीतों की सेहत बेहतर है.

Advertisement

तीनों चीतों का चल रहा था इलाज

इसी माह में बीते 4 दिन में दो चीतों की त्वचा संक्रमण से हुई मौत के बाद अलर्ट मोड़ पर आये कूनो प्रबंधन द्वारा सभी चीतों को त्वचा संक्रमण से बचाव के लिए प्रिवेंशन मेडिसीन के रूप में गन से ड्रग इंजेक्शन लगाने शुरू कर दिए थे. इसी बीच खुले जंगल में मौजूद 3 चीतों में त्वचा संक्रमण होने की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों ने कॉलर आईडी हटाकर पहले चीता पवन का इलाज शुरू किया. इसके बाद  गौरव और शौर्य को भी पवन की तरह बेहोश कर बाड़े में रख कर कूनो में पदस्थ डॉक्टरों की टीम ने नामीबिया और साउथ अफ्रीका से आए एक्सपर्ट की निगरानी में उपचार दिया. अब तीनों चीते स्वस्थ्य हैं.

रखी जा रही है स्वास्थ्य पर नजर

पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ वार्डन  (प्रधान मुख्य वन संरक्षक) असीम श्रीवास्तव ने प्रेस रिलीज के माध्यम से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कूनो पार्क में चीता गौरव और शौर्य का 19 जुलाई को कूनो में पदस्थ वन्य प्राणी चिकित्सकों की टीम नामीबिया और साउथ अफ्रीका के विशेषज्ञों के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दोनों चीते स्वस्थ्य पाए गए हैं. वही पूर्व में 18 जुलाई को ट्रेंकुलाइज कर बाड़े में लाए गए चीता पवन की भी सेहत ठीक है. तीनों चीतों को फिलहाल क्वारन्टीन बाड़ों में रखकर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

बचे हैं केवल 16 चीते

यहां बता दें कि  कूनो पार्क में कुल 20 वयस्क चीतों में से 5 की मौत के बाद अब 15 चीते और एक शावक बचे हैं, जिनमें अब 8 चीते खुले जंगल में और 7 बाड़ों में बंद हैं. इससे पहले एनटीसीए (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण) ने चीतों की गर्दन में कॉलर आइडी से संक्रमण की बात को नकार दिया था लेकिन उसके एक दिन बाद ही चीतों की गर्दन में जब कॉलर आइडी हटाकर जांच की गई तो उनकी गर्दन में गंभीर घाव के साथ ही कीड़े भी पड़े मिले थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement