Advertisement

MP: भोपाल में हाई वोल्टेज ड्रामा... नशे की हालत में 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक, Video

MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक युवक नशे की हालत में 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. जब लोगों की नजर पड़ी तो वे हैरान रह गए. आनन फानन में पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और आवाज देकर समझाने की कोशिश की, लेकिन उसके कुछ देर बाद युवक खुद उतर आया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

नशे में टावर पर चढ़ा युवक. (Screengrab) नशे में टावर पर चढ़ा युवक. (Screengrab)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां एक युवक नशे की हालत में 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. लोगों ने देखा तो वे हैरान रह गए. हालांकि कुछ ही देर में युवक खुद ही नीचे भी उतर आया, जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बरखेड़ी इलाके की है. यहां एक युवक रेलवे अंडरब्रिज के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया था. जब लोगों ने उसे चढ़ते देखा तो रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और टावर पर काफी ऊंचाई तक पहुंच गया. युवक कुछ ही देर में टावर की अधिकतम ऊंचाई यानी 80 फीट तक पहुंच गया.

Advertisement

यहां देखें Video

इसके बाद युवक ने टावर को जोर-जोर से हिलाना शुरू कर दिया. ऊंचे टावर को हिलता देख स्थानीय लोग दंग रह गए और उन्हें दुर्घटना की आशंका हुई. लोगों ने तुरंत जहांगीराबाद थाने में इस मामले की जानकारी दी. कुछ लोगों ने नगर निगम कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी. सूचना मिलते ही नगर निगम की क्रेन मौके पर पहुंच गई.

टावर के नीचे से पुलिस और नगर निगम टीम के लोग आवाज देकर युवक को समझाने की कोशिश करते रहे. करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद युवक खुद ही टावर से नीचे उतर आया. युवक के नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. युवक का नाम विवेक है, जो करीब 33 साल का है. वह बेहद नशे की हालत में था. नशे की हालत में ही वो टावर पर चढ़ गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement