Advertisement

Morena: बहन के घर में थी शादी, भात देने जा रहे दो भाइयों की नहर में डूबने से मौत

नहर में डूबने से हिंदू महासभा के जिला महामंत्री और उनके भाई की मौत हो गई. दोनों एक अन्य रिश्तेदार के साथ बाइक पर बैठकर बहन के ससुराल भात देने जा रहे थे. इसी दौरान देवगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में बाइक नहर में जा गिरी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले.

भाई समेत नहर में डूबने से हुई हिंदू महासभा का नेता की मौत भाई समेत नहर में डूबने से हुई हिंदू महासभा का नेता की मौत
हेमंत शर्मा
  • मुरैना,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना में दो सगे भाइयों की नहर में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, हिंदू महासभा के जिला महामंत्री अपने बड़े भाई और एक अन्य रिश्तेदार के साथ बाइक पर बैठकर बहन के ससुराल भात देने जा रहे थे. इसी दौरान देवगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में बाइक नहर में जा गिरी. 

Advertisement

हादसे के बाद एक शख्स तैरकर बाहर आ गया. मगर, 65 साल के मोहन सिंह और 78 साल के बाबूलाल बघेल पानी के तेज बहाव में बह गए. गुरुवार दोपहर गोताखोरों ने दोनों भाइयों के शव बाहर निकाले. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

हादसे में बचे शख्स ने पुलिस को दी जानकारी  

बताया जा रहा है कि इस हादसे में तैरकर बाहर आए पंचम सिंह ने बड़ी मुश्किल से फोन कर घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. सूचना मिलते ही देवगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची. मगर, रात होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो सका. गुरुवार सुबह गोताखोरों और नाव की मदद से तलाशी अभियान चलाया और दोपहर में पहले मोहन सिंह बघेल और बाद में बाबूलाल बघेल का भी शव नहर से बाहर निकाला. 

Advertisement
नहर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला

पुलिस ने बताया कि बाइक पंचम सिंह चला रहा था. साला चौकी के पास एक मोड़ पर इनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों नहर में गिर गए. पंचम तो किसी तरह से तैरकर खुद को बचान में कामयाब रहा. मगर, मोहन सिंह और बाबूलाल पानी के तेज बहाव में बह गए.

देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुशवाहा ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को नहर से निकाल लिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शवों को जौरा अस्पताल में भेज दिया गया है. मोहन सिंह बघेल ग्वालियर में हिंदू महासभा के जिला महामंत्री थे. 

पूरी तरह से उफान पर है नहर

इस घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर में राजस्थान के कोटा से पानी आता है. इस कारण नहर भी उफान पर है और काफी गहरी भी है. यह नहर किनारे पक्की सड़क भी बनी है. मुख्य सड़क पर रात में ट्रैक्टर तेज रफ्तार में चलते हैं. इस कारण बाइक सवारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement