Advertisement

शादीशुदा बॉयफ्रेंड से हुई थी बहस, 21 साल की छात्रा की किले से गिरकर मौत; पिता हैं गृह मंत्रालय में अधिकारी

BBA LLB की स्टूडेंट आकृति भदौरिया का जिस लड़के के साथ लव अफेयर चल रहा था, उसकी शादी हो चुकी थी और आकृति को इस बात की जानकारी तक नहीं लगी थी.  

किले से गिरकर हुई आकृति भदौरिया की मौत. किले से गिरकर हुई आकृति भदौरिया की मौत.
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर ,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

A Girl Student Death in Gwalior: उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि बॉयफ्रेंड शादीशुदा है. जिसके साथ वह जीने-मरने की कसमें खा रही थी, वह तो किसी और के साथ सात फेरे लेकर बैठा हुआ था. बॉयफ्रेंड की दगाबाजी का पता चला तो 21 साल की आकृति के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर आकृति ने ग्वालियर के किले से नीचे छलांग लगा दी. 

Advertisement

यह घटनाक्रम मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित ऐतिहासिक किले पर सोमवार की देर शाम को घटित हुआ. जब शहर के दीनदयाल नगर में रहने वाली आकृति भदौरिया अपने बॉयफ्रेंड आदित्य शर्मा से मिलने के लिए किले पर पहुंची थी. 

बताया गया कि BBA LLB की स्टूडेंट आकृति भदौरिया का जिस लड़के के साथ लव अफेयर चल रहा था, उसकी शादी हो चुकी थी और आकृति को इस बात की जानकारी तक नहीं लगी थी.  

सोमवार की शाम आकृति अपने बॉयफ्रेंड से मिलने किले पर मिलने आई, उससे ठीक पहले उसे इस धोखे का पता लग गया था. किले पर दोनों के बीच विवाद हुआ और इसके बाद आकृति ने किले से नीचे छलांग लगा दी. लोगों ने इस बात की सूचना डायल 100 को दी, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. आकृति को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

आकृति के पिता संजय सिंह दिल्ली स्थिित केंद्रीय गृह मंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी हैं. परिवार उनका ग्वालियर में रहता है. पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने आकृति के परिजनों को सूचना दे दी. आकृति के परिजन भी तुरंत अस्पताल पहुंच गए और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आकृति के बॉयफ्रेंड को भी हिरासत में ले लिया है. 

पीएम हाउस में मृतका का शव लेने पहुंचे परिजन.

फिलहाल पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं कि आकृति ने खुद किले से कूदकर खुदकुशी की है या किसी ने उसे धक्का दिया है. मंगलवार को आकृति के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और बॉयफ्रेंड से पुलिस की पूछताछ जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement