Advertisement

MP में हॉरर किलिंग... बाप ने बेटी और उसके प्रेमी का किया मर्डर, फिर शवों को चंबल में फेंका

पहले भी शिवानी और छोटू घर से भाग गए थे. तब दोनों को अपने-अपने परिवार को सौंप दिया गया था. पिता ने बेटी और उसके प्रेमी की बात कबूल कर ली है. पुलिस शवों की तलाश में जुटी हुई है.

मृतक छोटू तोमर और शिवानी तोमर (File Photo). मृतक छोटू तोमर और शिवानी तोमर (File Photo).
हेमंत शर्मा
  • मुरैना,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

मध्य प्रदेश का मुरैना एक बार फिर चर्चा में है. इस बार हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. बेटी एक लड़के से बात करती थी. वह उसके साथ भाग भी गई थी, लेकिन घर वापस आ गई थी. पिता को यह बात नागवार गुजरी. उसने बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी और चंबल नदी में दोनों के शवों को फेंक दिया. पुलिस की पूछताछ में पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. शवों की तलाश के लिए पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली है और चंबल नदी में लड़की और उसके प्रेमी के शवों को ढूंढा जा रहा है. 

Advertisement

दरअसल, घटना मुरैना के अंबाह थाना इलाके की है. रतन बसई गांव की रहने वाली शिवानी 3 जून को अपने घर से लापता हो गई थी. पिता राजपाल ने शिवानी के गुम होने की रिपोर्ट अंबाह थाने में दर्ज कराई थी. वहीं, 4 जून को बालूपुरा गांव का रहने वाला छोटू तोमर भी घर से लापता हो गया था. इसकी रिपोर्ट भी लड़के के परिजनों ने अंबाह थाने में दर्ज कराई थी. 

हत्या के बाद चंबल नदी में फेंका शव

पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान पूछताछ करने पर शिवानी के पिता राजपाल ने बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करके शव चंबल नदी (होलापुरा घाट) में फेंकने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने पिता राजपाल को अपनी हिरासत में लिया. इसके बाद उसे होलापुरा घाट लेकर पहुंची जहां पर शिवानी और छोटू के शवों को फेंका था. पुलिस ने गोताखोरों की टीम को शवों की तलाश के लिए लगाया है. 

Advertisement

देखें वीडियो...

मृतक का भाई बोला- लोगों ने हमसे कहा कि दोनों तो खत्म हो गए

वहीं, घटना को लेकर छोटू तोमर के भाई घनश्याम सिंह तोमर का कहना है कि उसे अपने भाई और शिवानी के प्रेम-प्रसंग के बारे में तब पता चला जब 6 मई को दोनों साथ भाग गए थे. हम लोगों ने उन्हें ढूंढा और 11 मई को अंबाह थाने लेकर पहुंचे. दोनों एक ही समाज से थे. इसलिए पुलिस ने शिवानी को उसके पिता को सौंप दिया था औ हम छोटू को लेकर घर आए गए थे. 

3 जून को छोटू (भाई) घर की तरफ आ रहा था तब राजपाल ने भाई का अपहरण कर लिया और अपनी बेटी का भी अपहरण कर लिया. 5 दिन तक शिवानी का परिवार घर पर नहीं मिला. जब हमने भाई की तलाश शुरू की तो लोगों ने कहा कि अब क्यों ढूंढ रहे हो, वो दोनों तो खत्म हो गए हैं.

देखेंं वीडियो...

शवों की तलाश की जा रही है: SDOP

एमडीओपी अंबाह परिमाल सिंह का कहना है कि पिता के द्वारा बेटी और उसके प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया है. पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. एसडीआरएफ की टीम शवों की तलाश कर रही है. परिवार के लोगों से भी पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement