Advertisement

नए साल पर भीषण सड़क हादसा, पलटने के बाद 200 मीटर तक घिसटी स्कॉर्पियो, 3 लोगों ने तोड़ा दम

MP News: भीषण सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. फुटेज अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी भेरूंदा गोपालपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गुजरती हुई नजर आ रही है.

दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी.
नवेद जाफरी
  • सीहोर ,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

एमपी के सीहोर में नए साल पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार पलटने से 2 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. 3 लोग घायल हो गए. सड़क हादसे की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जिले के भेरूंदा थाना इलाके में नए साल पर यह भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है. हुआ है. गोपालपुर मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. पलटने के बाद लगभग 200 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई है. भीषण सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. फुटेज अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी भेरूंदा गोपालपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गुजरती हुई नजर आ रही है. देखें Video:-

 

मामले को लेकर भेरूंदा थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन पलटा है. सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. तीन लोग घायल हैं. पुलिस ने मर्ग कायम किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement