Advertisement

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत और तीन घायल

एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि चांदन गांव के पास एक रेत का डंपर आ रहा था, जिसने दो मोटर साइकिल सवारों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है
पवन शर्मा
  • भोपाल,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:26 AM IST

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के चांदन गांव नागपुर रोड पर शनिवार देर शाम एक भयानक सड़क हादसा हुआ. जिसमें तेज रफ्तार डंपर ने 2 बाइक सवार लोगों को कुचला ओर आसपास खड़े वाहनों को भी चपेट में ले लिया. घटना स्थल पर 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल भी हुए हैं. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. 

Advertisement

एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि चांदन गांव के पास एक रेत का डंपर आ रहा था, जिसने दो मोटर साइकिल सवारों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डंपर चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है. जिसमें रेत भरा हुआ है. 

उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि छिंदवाडा में अनियंत्रित ट्रक से उठी हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों मे स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement