Advertisement

कैसे किया जाता है 'जल योग', क्यों नहीं डूबता शरीर... दमोह के इस Yogi ने बताई कहानी, Video

आखिर पानी पर कोई कैसे योग कर लेता है. पानी में योग करते समय शरीर कैसे तैरता रहता है. क्या तरीका है, जो डूबने से बचाता है. मध्य प्रदेश के दमोह में तैनात पुलिसकर्मी भगवान दास बीते दस साल से 'जल योग' कर रहे हैं. वे देश-प्रदेश के कई हिस्सों में इसका प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि 'जल योग' बेहद कठिन साधना है.

पानी पर योग करते भगवान दास. पानी पर योग करते भगवान दास.
शांतनु भारत
  • दमोह,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

आज योग दिवस पर पूरी दुनिया में योग किया जा रहा है. लोग योग के प्रति प्रेरित भी हो रहे हैं, पर क्या आपने कभी पानी में योग देखा है. मध्य प्रदेश के दमोह में पुलिसकर्मी का जल योग आपको हैरत में डाल देगा. इस वर्दीवाले का नाम भगवानदास है. गहरे कुएं, नदी, तालाब या फिर स्विमिंग पूल में छलांग लगाने वाले भगवानदास दाहिया पानी में योग क्रिया करते हैं.

Advertisement

यहां देखें Video

भगवान दास की मानें तो ये बेहद कठिन साधना है और वो इसे 'जल योग' कहते हैं. दरअसल, भगवानदास दमोह के हिंडोरिया थाने के बांदकपुर में प्रधान आरक्षक यानी हवलदार के पद पर तैनात हैं.

यह भी पढ़ें: Darbhanga: पानी के ऊपर लेटा रहता है 70 साल का ये शख्स, "Darbhanga: पानी के ऊपर लेटा रहता है 70 साल का ये शख्स, बताया अपने हेल्दी रहने का राज

पुलिस की भागमभाग भरी जिंदगी के बीच हवलदार भगवानदास ने बीते दस साल से 'जल योग' का अभ्यास किया है. वे रोजाना इस योग को करते हैं. भगवानदास का कहना है कि वे अब तक दो घंटे तक पानी के अंदर योग करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.

दमोह के साथ प्रदेश और देश के कई हिस्सों में कर चुके योग का प्रदर्शन

हैरानी भरे तरीके से 'जल योग' करने वाले भगवानदास ने दमोह ही नहीं, बल्कि प्रदेश और देश के कई हिस्सों में अपने इस योग का प्रदर्शन किया है. उज्जैन के महाकुम्भ जैसे आयोजन में अपनी ड्यूटी के दौरान भी भगवानदास दाहिया ने सुर्खियां बटोरीं.

Advertisement

जितनी शिद्दत से भगवानदास योग करते हैं, वैसे ही वे अपनी ड्यूटी को भी निभाते हैं. अब तक ड्यूटी के दौरान पांच लोगों की जान भी बचा चुके हैं, जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया. दमोह जिले के इस वर्दीवाले को लोग पुलिस का हनुमान जैसे संबोधन से नवाजते हैं. भगवानदास के विभाग के आला अफसर भी उनके इस फन के कायल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement