Advertisement

ग्वालियर: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति और सास ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

ग्वालियर में एक महिला द्वारा जबरन वृद्धा आश्रम भेजने की जिद को लेकर पति और सास से मारपीट करने का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पीड़ित पति और उसकी बुजुर्ग मां ने इंदरगंज थाने की पुलिस को शिकायत दी है. मां और बेटे ने अब पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर,
  • 04 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपनी बुजुर्ग सास को जबरन वृद्धा आश्रम भेजने की जिद पर पति और सास के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, पत्नी के मायके पक्ष के लोगों ने भी पति के घर पहुंचकर मारपीट और धमकी दी.

रिपोर्ट के मुताबिक हंगामे की यह पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पीड़ित पति और उसकी बुजुर्ग मां ने इंदरगंज थाना पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से मां-बेटे न्याय की गुहार लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे. पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, आदर्श कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था. पत्नी अपनी वृद्ध सास को घर से निकालकर वृद्धा आश्रम भेजने की जिद पर अड़ी थी. जब पति और उसकी मां ने इसका विरोध किया, तो पत्नी ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद पत्नी के मायके पक्ष के लोग भी पति के घर पहुंच गए और उन्होंने भी धमकाया.

एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही जांच

इंदरगंज थाना पुलिस ने पीड़ित पति और उसकी मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement