Advertisement

अग्नि के 7 फेरे लेने वाले पति-पत्नी साथ मिलकर करते थे चोरी, पहले कार से करते थे रेकी, फिर उठा ले जाते थे सामान

Crime News: पति-पत्नी अपने दोस्त के साथ कार से जाकर दिन में सूने मकान की रेकी किया करते थे और फिर रात को उस मकान के ताले चटका कर घर के अंदर रखे हुए सामान को चोरी कर लिया करते थे.

दंपती से बरामद चोरी का सामान. दंपती से बरामद चोरी का सामान.
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर ,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

Crime News: अग्नि के साथ फेरे लेने वाले पति-पत्नी अपनी गृहस्थी का सामान जोड़ने के लिए और अपने घर का खर्च चलाने के लिए चोर बन गए. दोनों पति-पत्नी एक साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे. चोरी की वारदातों को अंजाम देने में उनका एक दोस्त भी उनके साथ शामिल हो गया. तीनों ने मिलकर अपनी गैंग बनाई और फिर शुरू हो गया चोरियों का सिलसिला. पति-पत्नी अपने दोस्त के साथ कार से जाकर दिन में सूने मकान की रेकी किया करते थे और फिर रात को उस मकान के ताले चटका कर घर के अंदर रखे हुए सामान को चोरी कर लिया करते थे. हालांकि, पुलिस ने तीन सदस्यीय इस गिरोह में शामिल महिला और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर के चोरियों के इस सिलसिले पर रोक लगा दी है, लेकिन अभी महिला का पति पुलिस की गिरफ्त से दूर है. 

Advertisement

दरअसल, ग्वालियर के मुरार इलाके में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातें हो रही थीं. चोर सूने घरों को निशाना बना रहे थे. पुलिस इन अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए भरकस प्रयास कर रही थी, तभी बीते रोज पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स बड़ागांव पुल के पास एक टैबलेट को औने-पौने दाम में बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है. इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस बड़ा गांव पुल के पास पहुंच गई. पुलिस को देखकर हाथ में टैबलेट लेकर खड़े शख्स ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. 

पुलिस ने महंगे टैबलेट के बारे में उस शख्स से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस पकड़े गए शख्स को अपने साथ थाने ले आई. यहां पूछताछ में पकड़े गए शख्स ने अपना नाम राजकुमार नागर बताया. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो राजकुमार नागर टूट गया और उसने बताया कि यह टैबलेट चोरी का है. इसके बाद पुलिस पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रदीप राठौर और उसकी पत्नी गीता के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. 

Advertisement

राजकुमार मुरार के ही खुरई इलाके में रहता है, जबकि उसके सहयोगी चोर पति-पत्नी बालाजीपुरम इलाके में रहते हैं. पुलिस ने राजकुमार नागर की निशान देही पर बालाजीपुरम में पहुंचकर दबिश दी तो वहां पर चोर दंपती में से पत्नी गीता पुलिस को मिल गई. मौके पर से चोरी किया हुआ सामान भी मिला. 

चोरी किए सामान में घरेलू गैस सिलेंडर, वॉशिंग मशीन, एलईडी समेत अन्य घर गृहस्थी का सामान शामिल है. हालांकि, पुलिस के हाथ गीता का पति प्रदीप राठौर नहीं लग सका, लेकिन पुलिस ने गीता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली है कि गीता और राजकुमार दोनों ही भिंड के रहने वाले हैं. पुलिस अब तक इन दोनों से पूछताछ में तीन चोरियों का खुलासा कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement