Advertisement

पत्नी की हत्या कर गांव में छुपा पति, घर लौटा और पुलिस की गाड़ी देखकर कुएं में कूद गया

भिंड में एक शख्स ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वो गांव में कहीं छिप गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसी बीच कातिल पति अपने घर पहुंचा. वहां पुलिस की गाड़ी देखकर उसने दौड़ लगा दी. उसके पीछे उसका भाई दौड़ा और देखा कि उसने पास के कुएं में छलांग लगा दी.

रोते-बिलखते परिजन. रोते-बिलखते परिजन.
हेमंत शर्मा
  • भिंड ,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

एमपी के भिंड में हत्या और आत्महत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखकर वो कुएं में कूद गया. इससे उसकी भी मौत हो गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.

दिल दहला देने वाला यह मामला भिंड में मेहगांव इलाके के भगौरा गांव का है. यहां रहने वाले विष्णु जादौन का शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पत्नी मोनिका से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद वो पत्नी और बच्चों को घर की छत पर ले गया. वहां बच्चों के सामने ही पत्नी पर कुल्हाड़ी से 3-4 वार किए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: पत्नी की हत्या कर 4 दिन घर में रखी लाश, बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस

इससे मोनिका लहूलुहान होकर गिर गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद विष्णु गांव में कहीं छिप गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसी बीच कातिल पति अपने घर पर पहुंचा. वहां पुलिस की गाड़ी देखकर उसने दौड़ लगा दी. उसके पीछे उसका भाई सुधीर दौड़ा और देखा कि विष्णु ने पास के कुएं में छलांग लगा दी. 

जब तक उसे बाहर निकाला जाता, मौत हो चुकी थी. फिलहाल, मेहगांव थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है. इस घटना को लेकर एसआई कौशलेंद्र गुर्जर ने कहा कि रात 3 बजे सूचना मिली थी कि पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी है और खुद कुएं में कूद गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अभी तक ये बात सामने आई है कि एक महीने पहले वो जयपुर काम करने गया था. वहां से लौटने के बाद से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. आए दिन गाली गलौज करता रहता था. वो शराब पीने का आदी था. हो सकता है कि इसी बात को लेकर विवाद हुआ हो.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement