Advertisement

बैतूल: पत्नी ने खाया गुटखा, नाराज पति ने ब्लेड से काटा खुद का गला

पत्नी के गुटखा खाने से नाराज हुए पति ने ब्लेड से अपना गला काट लिया. गंभीर रूप से घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी.

युवक ने ब्लेड का काटा खुद का गला युवक ने ब्लेड का काटा खुद का गला
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में पति-पत्नी के बीच गुटखा खाने को लेकर हुए मामूली विवाद में पति ने ब्लेड से अपना गला काट लिया. पुलिस ने घायल अवस्था में पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गौठाना इलाके में रविवार की रात हुई. पत्नी से नाराज पति ने शराब के नशे में अपने ही हाथ से अपना गला काट लिया. बताया जा रहा है कि पत्नी ने पड़ोसी महिला से गुटखा मांगकर खा लिया था जो उसे नागवार गुजरा और उसने घटना को अंजाम दिया. 

पत्नी के गुटखा खाने से नाराज हुआ पति

कोतवाली टीआई आशीष सिंह पंवार का कहना है कि डायल 100 से उन्हें जानकारी मिली थी कि मनोज पिता शिवराम राठौर निवासी झल्लार हाल मुकाम गऊठाना में अपनी पत्नी पूजा के साथ 3 वर्षों से रह रहा है और मजदूरी कर अपना घर चलाता है. दोनों का प्रेम विवाह हुआ था लेकिन दोनों के बीच विवाद रहता था. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पत्नी पूजा ने पुलिस को बताया कि उसने गुटखा खाया था. तो पति ने पूछा क्यों खाया तो मैंने जवाब दिया कि दीदी ने लाकर दिया था. इस बात पर वो नाराज हो गए फिर वो शराब पीने चले गए. घर वापस आए और उन्होंने दो थप्पड़ मार दिए. इसके बाद मैं घर से बाहर निकल गई और उन्होंने घर के दरवाजे बंद कर लिया. फिर गले पर ब्लेड मारकर खुद को लहूलुहान कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement