Advertisement

पति ने बीच बाजार पत्नी को दिया तीन तलाक

इंदौर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला महिला बाजार में सब्जी खरीदने गई थी. इसी दौरान वहां पहुंचे उसके पति ने झगड़ा शुरू कर दिया और तीन तलाक दे दिया. इसके बाद महिला पुलिस के पास पहुंची और अपनी दुखभरी दास्तां सुनाई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को उसके पति ने बीच बाजार तीन तलाक दे दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत की. कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

सब्जी खरीदने गई थी महिला

पुलिस के मुताबिक, महिला बाजार में सब्जी खरीदने गई थी. तभी पति वहां आया और विवाद करने लगा. इसके बाद उसने तीन बार तलाक तलाक तलाक कहा. इसकी शिकायत महिला ने सेंट्रल कोतवाली थाने में की. 

Advertisement

घर से निकाल दिया था

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2019 में एहसान से उसका निकाह हुआ था. आरोप है कि इसके बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. एक साल बाद ही उसे घर से निकाल दिया गया था. ससुराल से निकाले जाने के बाद से वह मायके में रह रही थी. तभी से दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में केस भी चल रहा है.

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

पीड़िता का कहना है कि वह सब्जी खरीदने बाजार गई थी. तभी उसका पति उर्दू मैदान पुल के नजदीक पहुंचा और विवाद करने लगा. इसी दौरान उसने तीन तलाक दिया. 

मामले पर पुलिस का बयान

सब इंस्पेक्टर अनुराधा लोधी का कहना है कि आरोपी एहसान अंसारी निवासी तंजीम नगर खजराना के खिलाफ तीन तलाक का केस दर्ज किया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement