Advertisement

गुस्सा, मारपीट और डाइवोर्स... पति ने 63 साल की पत्नी से कहा 'तलाक-तलाक-तलाक'

इंदौर में तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता का कहना है कि बच्चे न होने के कारण पति आए दिन मारपीट करता रहता था. इसके साथ ही वो अक्सर बीमार रहती थी. मारपीट से परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत की तो गुस्साए पति ने तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स ने शादी के 20 साल बाद पत्नी (63 साल) को तीन तलाक दिया है. दोनों की शादी साल 2003 में हुई थी. महिला का आरोप है कि बच्चे न होने की वजह से पति आए दिन मारपीट करता था. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

ये मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. यहां बड़वाली चौकी क्षेत्र में रहने वाले शकील ने साल 2003 में दूसरी शादी की थी. उसकी पत्नी का कहना है कि बच्चे न होने के कारण पति आए दिन मारपीट करता रहता था. इसके साथ ही वो अक्सर बीमार रहती थी. 

'इस बात से गुस्साए पति ने घर से निकाला'

आए दिन होने वाली मारपीट से परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत की थी. इस बात से गुस्साए पति ने तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद महिला पुलिस के पास पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई.

आरोपी की तलाश जारी है- जांच अधिकारी

इस मामले में थाना खजराना के जांच अधिकारी किशोर बागड़ी ने कहा कि 63 साल की महिला ने शिकायत की है कि बच्चे नहीं होने और बीमार रहने के कारण उसके पति ने तलाक दे दिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement

शादी के 8 महीने बाद बीवी को दिया तीन तलाक

इससे पहले मई में यूपी के बांदा से भी तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां दहेज में बाइक, 5 लाख रुपये और सोने की चेन न मिलने पर शादी के महज 8 महीने बाद एक शख्स ने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया था.

इतना ही नहीं, पीड़िता के गर्भवती होने के बावजूद ससुराल वालों ने मारपीट की और घर से निकाल दिया. इसके बाद वो पुलिस स्टेशन पहुंची और शौहर सहित ससुराल के 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मुस्लिम महिला विवाह सुरक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी.

उसने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 18 अगस्त 2022 को हुआ था. पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा गहने, सामान आदि देते हुए बारात में आए 800 लोगों का स्वागत सत्कार कर विदा किया था. मगर, ससुराल वाले खुश नहीं थे. इसलिए निकाह के 2 महीने बाद दहेज में एक बाइक, 5 लाख रुपये और सोने की चेन की मांग करने लगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement