Advertisement

'इस बार तो पति ने मुझे ही दांव पर लगा दिया...', जुए में पत्नी को ही हार आया शख्स, पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

Husband lost his wife in gambling: महिला का आरोप है कि उसका पति जुआ खेलने का आदी है. वह आए दिन वह जुआ खेलने जाता है और घर का कुछ न कुछ सामान हार जाता है. इस बार तो पति ने जुए में धर्मपत्नी को ही दांव पर लगा दिया.  

प्रतीकात्मक तस्वीर (META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (META AI)
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर ,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

MP News: छतरपुर में एक जुआरी पति जुए में अपनी पत्नी को हार गया. जिसके बाद वह पत्नी के पास पहुंचा और पैसे मांगने लगा. जब महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो मारपीट पर उतारू हो गया. पति की प्रताड़ना से महिला के गुप्तांग में चोट आई है. पीड़ित महिला घायल अवस्था में एसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. 

Advertisement

गुलगंज थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली महिला मालिनी सिंह ठाकुर (बदला हुआ नाम) ने बताया, ''पति राजू सिंह गौड़ (बदला हुआ नाम) जुआ खेलने का आदि है. वह आए दिन वह जुआ खेलने जाता है और घर का कुछ न कुछ सामान हार जाता है. इस बार तो पति ने जुए में मुझे ही दांव पर लगा दिया और हार भी गया.'' 

पीड़िता के मुताबिक, ''मेरे पति ने कहा कि अगर तुम्हें मेरे साथ रहना है, तो पैसे देने होंगे. जब मैंने पैसे देने से मना किया तो उसने अपने परिजनों संग मिलकर उसे कपड़े उतारकर कर रातभर पीटा, जिससे उसके प्राइवेट पार्ट में चोट आई है.''

बता दें जब पीड़ित महिला एसपी ऑफिस आई तो वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी.

उधर, पुलिस ने महिला के आरोप और शिकायती आवेदन को आधार मानकर आरोपी पति सहित 3 लोगों पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है . 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement