
झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बुजुर्ग दंपति ने जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना ग्राम सेसा की है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. दंपति के शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें जमीन विवाद का जिक्र किया गया है.
मृतक शिव प्रकाश गुर्जर (58) और उनकी पत्नी रामूराजा (55) के शव गांव से करीब 500 मीटर दूर खेत में शंकरजी के चबूतरे के पास एक जामुन के पेड़ से लटके मिले. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. शवों को पेड़ से लटका देख गांव में सनसनी फैल गई.
पति-पत्नी ने पेड़ से लटकर लगाई फांसी
परिजनों के अनुसार, शिव प्रकाश के पास पहले 25 बीघा जमीन थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने अपनी जमीन गांव के एक अध्यापक के पास गिरवी रख दी. कुछ दिन बाद पैसे ना चुका पाने की वजह से उनकी जमीन हाथ से चली गई. अब उनके पास केवल डेढ़ बीघा जमीन बची थी, जिस पर भी अध्यापक कब्जा करने की कोशिश कर रहा था.
मृतक के भतीजे रोहित सिंह ने बताया कि उनके चाचा-चाची अध्यापक द्वारा बनाए जा रहे दबाव से परेशान थे. पुलिस ने दंपति के पास से बरामद सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. सुसाइड नोट में जिन बातों का जिक्र है, उनकी भी गहराई से जांच की जा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)