Advertisement

IAS-IPS ने खेली होली, बंगले से खुली जीप में सवार होकर निकले कलेक्टर और पुलिस कप्तान

MP News: होली के दिन शांति व्यवस्था ड्यूटी और सीएम की वीआईपी ड्यूटी निपटाने के बाद होली के तीसरे दिन पुलिसकर्मी रंगों में सराबोर हो गए. पुलिस कप्तान और कलेक्टर भी फिल्मी गानों पर जमकर नाचे.

खुली जीप में सवार होकर निकले DM और SP. खुली जीप में सवार होकर निकले DM और SP.
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

होली पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के बाद पुलिस ने भी जमकर होली खेली. होली के दिन शांति व्यवस्था ड्यूटी और सीएम की वीआईपी ड्यूटी निपटाने के बाद होली के तीसरे दिन पुलिसकर्मी रंगों में सराबोर हो गए. पुलिस कप्तान और कलेक्टर भी फिल्मी गानों पर जमकर नाचे. होली के रंग में डूबे पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले.
 
पुलिस अधीक्षक (IPS) संजीव कुमार सिंहा ने कलेक्टर (IAS) सतेंद्र सिंह के साथ ठुमके लगाए. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ (IAS) प्रथम कौशिक भी रंग में डूबे दिखाई दिए.

Advertisement

पुलिसकर्मियों की कपड़ा फाड़ होली में थाना प्रभारी भी शामिल रहे. पुलिसकर्मियों ने माइक हाथ में लेकर फिल्मी गाने भी गाए. कुछ ने कविताएं सुनाई तो किसी ने शायरी से वाहवाही लूटी. देखें Video:-

खास बात यह है कि जिले के पुलिस कप्तान और कलेक्टर स्वतंत्रता दिवस की तरह सलामी लेते हुए होली खेलने जवानों के बीच पहुंचे. 

खरगोन पुलिस लाइन में भी पुलिसिया होली में जमकर धमाल मचा. रंग गुलाल में जिले भर के पुलिस अधिकारी और जवान जमकर थिरके. जवानों के होली के प्रति जबरदस्त उत्साह को देखकर डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी धर्मराज मीणा अपने को रोक नहीं पाए और नाचती हुई टोली के बीच में जमकर नचाने लगे. उनके साथ एडिशनल एसपी तरुणेन्द्र सिंह, एडिशनल एसपी मनोहर बारिया, एसडीएम भास्कर गाचले सहित जिले भर के एसडीओपी थाना इंचार्ज और बड़ी संख्या में जवान थिरकते नजर आए.

Advertisement

आरआई सहित महिला थानेदार, महिला जवान भी जमकर रंग गुलाल उड़ाते और नाचते नजर आए. निमाड़ में पहली बार विभिन्न प्रांतों के सीआईएसएफ जवानों के साथ पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने होली खेली. सूखे रंगों से खेली होली में जवानों में जबरदस्त उत्साह नजर आया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement