Advertisement

'आइंदा मेरे ट्रेक्टर रोके तो कुचल दूंगा...', रेत माफिया ने नायब तहसीलदार को फोन पर दी धमकी

तहसीलदार का कहना है कि मैंने ट्रैक्टर चालक को पहचान लिया है. यह वही ट्रैक्टर चालक पवन भिलाला है, जिसका रेत से भरा ट्रैक्टर 8 अगस्त को पकड़ा गया था. उस ट्रैक्टर पर नीरज भिलाला भी मौजूद था. इस घटना के संबंध में देदला ​​गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर इतनी तेज गति से गांव की गलियों से गुजरा कि उनके बच्चे भी इसकी चपेट में आ सकते थे.

रेत माफिया का आतंक रेत माफिया का आतंक
पंकज शर्मा
  • राजगढ़,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रेत माफिया ने आतंक मचा रखा है. रेत माफिया ने नायब तहसीलदार सुरेश सिंह को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की. नायब तहसीलदार ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की है. संडावता टप्पा में पदस्थ नायब तहसीलदार सुरेश सिंह सारंगपुर से अपने कार्यालय जाने के लिए संडावता-सारंगपुर रोड पर पहुंचे. इस दौरान रेत से भरा ट्रैक्टर जाता देख उन्होंने उसके चालक से पूछा कि कहां जा रहे हो. इस पर चालक ने चलती गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसमें तहसीलदार की गाड़ी का बाएं तरफ का कांच टूट गया.

ये भी पढ़ें- MP: राजगढ़ में गिरी निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत, मलबे में 5 मजदूर दबे, एक की मौत

सुरेश सिंह का कहना है कि मैंने ट्रैक्टर चालक को पहचान लिया है. यह वही ट्रैक्टर चालक पवन भिलाला है, जिसका रेत से भरा ट्रैक्टर 8 अगस्त को पकड़ा गया था. उस ट्रैक्टर पर नीरज भिलाला भी मौजूद था. नायब तहसीलदार ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत लीमाचौहान पुलिस को दी गई. इस घटना के संबंध में देदला ​​गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर इतनी तेज गति से गांव की गलियों से गुजरा कि उनके बच्चे भी इसकी चपेट में आ सकते थे.

Advertisement

रेत माफिया ने फोन पर दी धमकी

नायब तहसीलदार और पुलिस गांव में लोगों से घटना के बारे में बात कर रहे थे, इसी दौरान नायब तहसीलदार को कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि मैं खजुरिया घाटा से भगवान सिंह पाल बोल रहा हूं. क्या आपने मेरी ट्रैक्टर ट्रॉली रोकी है? 8 तारीख को भी आपने मेरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की थी. मेरे ऊपर तक संपर्क हैं. अगर भविष्य में आपने मेरा ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की तो मैं आपको मौके पर ही ट्रैक्टर से कुचलकर मार दूंगा. इस धमकी के बाद नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है.

मामले में एडीएम ने कही ये बात

राजगढ़ एडीएम शिवप्रसाद मंडराह ने बताया कि नायब तहसीलदार सुरेश सिंह कल शाम मीटिंग के लिए जा रहे थे. रास्ते में उन्हें रेत से भरा एक ट्रैक्टर दिखा, तो उन्होंने वहीं रेत उतारना शुरू कर दिया और ट्रैक्टर को इधर-उधर चलाने लगे. इस दौरान तहसीलदार की गाड़ी से टकरा गए, जिससे गाड़ी में खरोंच आ गई. नायब तहसीलदार ने जब ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर एक खेत में घुस गया. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement