Advertisement

'हमें सरकार तोड़नी होती, तो हम 2018 में बनने ही नहीं देते', आरोपों पर सीएम शिवराज की सफाई

मध्य प्रदेश विधानसभा में सीएम शिवराज ने कहा कि विपक्ष के लोग हमपर सरकार गिराने का आरोप लगाते हैं. शिवराज ने इस पर सफाई भी दी. उन्होंने सदन में स्पष्ट कहा कि अगर हमें सरकार तोड़नी ही होती तो हम बनने ही नहीं देते. सीएम शिवराज ने विधानसभा को 4 साल पुराना वक्त याद दिलाया और बताया कि कैसे उन्होंने इस्तीफा दिया.

मध्य प्रदेश विधानसभा में सीएम शिवराज ने दी सफाई मध्य प्रदेश विधानसभा में सीएम शिवराज ने दी सफाई
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शीतकालीन सत्र को संबोधिक किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने सरकार द्वारा किए गए कामों से सदन को अवगत भी कराया. साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगने वाले आरोपों पर भी सफाई दी. 

सीएम शिवराज ने कहा कि हम इस सदन को लोकतंत्र का पवित्र मंदिर मानते हैं. स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा यही है कि स्वस्थ बहस हो. हम सवाल पूछें और जवाब भी सुनें. साथ ही शिवराज ने कहा कि विपक्ष के लोग हमपर सरकार गिराने का आरोप लगाते हैं. शिवराज ने इस पर सफाई भी दी. उन्होंने करीब 4 साल पुराना वक्त सदन को याद दिलाया. शिवराज ने कहा 11 दिसंबर 2018 को राज्य में चुनावों के बाद मतगणना हो रही थी. रात में 11 बजे तक कांग्रेस की 112 सीटें पर आगे थी तो भाजपा 11 सीटों पर आगे थी. रात 2 बजे तक हमने विधानसभा चुनाव परिणाम देखे. हमारी 109 और कांग्रेस की 114 सीटें थीं.

Advertisement

सोने से पहले किया अहम फैसला

सीएम शिवराज ने कहा कि हम पर ये आरोप लगाया गया कि हमने सत्ता के लिए सरकार तोड़ दी. शिवराज ने आगे कहा कि इन नतीजों के बाद रात में मैं ये फैसला करके सोया था कि सुबह इस्तीफा दूंगा, जबकि मेरी ही पार्टी के लोगों द्वारा मुझे कहा गया कि इस्तीफा नहीं देना है. तब मैंने कहा- मेरी अंतरात्मा गवाही नहीं देती, सीटें कांग्रेस की ज्यादा है, सरकार उनको बनाने दो. 

'हमें सरकार तोड़नी होती तो बनने ही नहीं देते'

शिवराज ने आगे कहा, 'अगर हमें सरकार तोड़नी होती तो हमने बनने ही नहीं देते. मैंने कोई इंतजार नहीं किया. तोड़ा-तोड़ी की परवाह नहीं की और सीधे मीडिया से कह दिया कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं. रास्ते में ही मैंने कमलनाथ जी को फोन किया और उन्हें बधाई. इसके तुरंत बाद मैंने गर्वनर को जाकर इस्तीफा दिया और लौटकर फिर मीडिया से कहा, नाव आई एम फ्री.'

Advertisement

शिवराज के रोम-रोम में बसता है MP 

साथ ही सीएम शिवराज ने यह भी कहा, मध्य प्रदेश का विकास मेरे जीवन का संकल्प है. मध्य प्रदेश की जनता मेरे रोम-रोम में बसी है. हम जिएंगे तो मध्य प्रदेश के लिए और मरेंगे भी तो मध्य प्रदेश के लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement