Advertisement

MP: हैंडपंप से निकली हजारों लीटर अवैध शराब, पुलिस भी देखकर रह गई दंग

गुना में अवैध शराब से भरे ड्रमों को जमीन में खोदकर छुपाया गया था. पुलिस ने हैंडपंप के जरिए हजारों लीटर कच्ची जहरीली शराब निकालकर बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिन्हें पकड़ने के जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

छापा मारकर पुलिस ने पकड़ी हजारों लीटर अवैध शराब छापा मारकर पुलिस ने पकड़ी हजारों लीटर अवैध शराब
विकास दीक्षित
  • गुना,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

गुना के राघोगढ़ इलाके में पुलिस ने 1.5 लाख रुपए की अवैध कच्ची जहरीली शराब बरामद की है. साथ ही लगभग 5 लाख रुपए का लाहन और शराब बनाने वाले उपकरण भी नष्ट किए हैं. पांच थानों की पुलिस ने सकोन्या गांव में छापेमारी कर 1,430 लीटर जहरीली शराब और 11,000 लीटर लहान (शराब बनाने की सामग्री) बरामद की.

बताया जा रहा है कि गांव में कंजर समुदाय के लोग जहरीली शराब बनाते हैं. इसे सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं. पुलिस ने 8 मामले दर्ज किए हैं. इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने वाले सभी आरोपी भाग निकले. पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को आरोपी बनाया है.

Advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गईं टीमें 

सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने आरोपियों की सर्चिंग के लिए टीमें रवाना कर दी हैं. पुलिस ने उम्मेद पुत्र मोहर सिंह कंजर और बिरजू पुत्र विद्याराम कंजर के खिलाफ अलग-अलग दो केस दर्ज किए गए हैं. दोनों ही ग्राम साकोन्या के रहने वाले हैं.  

पुलिस का कहना है कि जिले के चांचौडा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा और रायगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम साकोन्या में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी. पता चला था कि कंजर समुदाय के लोग कच्ची शराब बना रहे हैं. एसपी विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर दोनों गांवों में दबिश दी गई.

जमीन के नीचे ड्रमों में छिपाई गई थी शराब 

पुलिस फोर्स ने चांचौडा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी. इस मामले पर एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया, "पुलिस ने जब सर्चिंग की, तो 2 गज जमीन के नीचे से शराब के बड़े बड़े ड्रम बरामद मिले. उनमें जहरीली शराब भरी थी."

Advertisement

एसपी ने आगे बताया, "इस ड्रमों से हैंडपंप के जरिए अवैध शराब निकाली गई. नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. फरार 6 आरोपियों मुकेश कंजर, दीपू कंजर, गोपाल कंजर, सैमपाल कंजर, देवेंद्र कंजर और राकेश कंजर निवासी ग्राम भानपुरा के विरुद्ध थाना चांचौडा में अलग-अलग 6 केस दर्ज किए गए हैं." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement