Advertisement

Rainfall Alert: MP के इन जिलों में अगले 24 घटें झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने जबलपुर, बालाघाट, मंडला, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह और छतरपुर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को भी तैयार रहने को कहा गया है.

Rainfall alert in Madhya Pradesh Rainfall alert in Madhya Pradesh
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • IMD ने दो येलो अलर्ट भी जारी किए हैं
  • पिछले 24 घंटे में हुई अच्छी बारिश

Rainfall Alert: भारतीय मौसम विभाग( आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को तैयार रहने को कहा गया. प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में अच्छी-खासी बारिश दर्ज हुई है.

Advertisement

आईएमडी ने दो येलो अलर्ट भी जारी किए हैं. खंडवा जिले और भोपाल और नर्मदापुरम डिवीजनों में अलग-अलग स्थानों पर अच्छी-खासी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 10 डिवीजनों के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ संभावित गरज के साथ बारिश के आसार है. इन जिलों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर शामिल हैं.

इन जिलों में भारी बारिश की संभावनाएं

भारतीय मौसम विभाग ने जबलपुर, बालाघाट, मंडला, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह और छतरपुर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

जून में कम हुई है बारिश

आईएमडी के भोपाल केंद्र के वैज्ञानिक सहायक शक्ति सिंह के मुताबिक मानसून ने 1 जुलाई को पूरे एमपी को कवर किया. राज्य में अब तक सामान्य औसत से 11 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 1 जून से 4 जुलाई के बीच, सामान्य औसत 164.7 मिमी के मुकाबले 147.1 मिलीमीटर बारिश हुई है.

Advertisement

इस वजह से मध्य प्रदेश में हो रही है बारिश

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार अगले 24 घंटे की अवधि में सागर, खंडवा, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में क्रमशः 68.6 मिमी, 63.0 मिमी, 25.7 मिमी, 5.9 मिमी, 3.4 मिमी और 3.0 मिमी बारिश हुई.सिंह ने कहा कि उत्तर ओडिशा पर कम दबाव का क्षेत्र और कुछ अन्य कारणों से मध्य प्रदेश में नमी आ रही है, जिसके कारण बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement