Advertisement

कौन है रात को घंटी बजाने वाली वो 'रहस्यमयी महिला'... जिसे देख सांड और कुत्ते तक भी भागे, सीसीटीवी में चेहरा तक नहीं दिखा!

Gwalior mysterious woman Video: सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि यह महिला आधी रात को गलियों से गुजरती है और हर घर की डोरबेल बजाती है. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान गोवंश और कुत्ते उसे देखकर तेजी से भागते नजर आ रहे हैं, जिससे रहवासियों में डर और बढ़ गया है.

रहस्यमयी महिला को देख भागा सांड. रहस्यमयी महिला को देख भागा सांड.
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

MP News: ग्वालियर के चार शहर इलाके में रहने वाले लोग इन दिनों एक रहस्यमयी महिला की हरकतों से दहशत में हैं. आधी रात को यह संदिग्ध महिला गलियों में घूमती है और रास्ते में पड़ने वाले हर घर की डोरबेल बजाकर चली जाती है. इस महिला की हरकतें क्षेत्र के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं, लेकिन उसका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा है. इस अनजान महिला की मौजूदगी से इलाके में डर का माहौल है, और लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
 
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि यह महिला आधी रात को गलियों से गुजरती है और हर घर की डोरबेल बजाती है. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान गोवंश और कुत्ते उसे देखकर तेजी से भागते नजर आ रहे हैं, जिससे रहवासियों में डर और बढ़ गया है. स्थानीय लोगों को इस महिला की पहचान या उसके मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं है. कुछ लोग इसे अलौकिक घटना मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह किसी की शरारत हो सकती है.

Advertisement

लोगों में डर, भगवान और काली मां पर भरोसा
इस रहस्यमयी महिला की हरकतों से इलाके के लोग मन ही मन भयभीत हैं. डर को दूर करने के लिए कई परिवार भगवान और काली मां का भरोसा लेकर पूजा-पाठ कर रहे हैं. एक स्थानीय निवासी ने बताया, "पहले हम आवारा सांडों और जानवरों से परेशान थे, अब यह नई बला आ गई है. रात को डोरबेल बजने की आवाज से नींद खुल जाती है, और डर लगता है कि बाहर कौन है."

पुलिस को शिकायत नहीं, लेकिन कार्रवाई शुरू
हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वायरल सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए पुलिस ने संज्ञान लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) निरंजन शर्मा ने बताया, "हमें इस संबंध में कोई लिखित सूचना नहीं मिली है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर हमने ग्वालियर थाना प्रभारी को रात में गश्त बढ़ाने और वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस इस संदिग्ध महिला का पता लगाने में जुटी हुई है."

Advertisement

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी राजा मंडी क्षेत्र में एक संदिग्ध महिला द्वारा घरों की डोरबेल बजाने की शिकायतें सामने आई थीं. उस समय पुलिस ने जांच के बाद एक महिला को पकड़ा था, जिसने बताया था कि वह किसी का घर तलाश रही थी. लेकिन इस बार की घटना ने रहवासियों को और ज्यादा परेशान कर दिया है, क्योंकि महिला की पहचान और मकसद अब तक एक रहस्य बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement