Advertisement

लड़की के दहेज मांगने पर दूल्हे के पिता ने गिरवी रखा घर, रुपये लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन

खरगोन में लुटेरी दुल्हन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि दुल्हन ने लड़के वालों से दहेज की मांग की. इसके बाद लड़के पिता ने दहेज के लिए अपना घर गिरवी रख दिया. इसके बाद लड़की ने शादी करने के लिए लड़के को खरगोन कोर्ट बुलाया. लड़का बारात लेकर वहां पहुंचा. मगर, गहने खरीदने के नाम पर लड़की रुपये लेकर फरार हो गई.

दूल्हा रामेश्वर वानखेड़े और लुटेरी दुल्हन ममता. दूल्हा रामेश्वर वानखेड़े और लुटेरी दुल्हन ममता.
उमेश रेवलिया
  • खरगोन,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में लुटेरी दुल्हन विवाह से पहले दूल्हे के 1 लाख 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गई. दूल्हा और बाराती दुल्हन का रास्ता देखते रह गए. फिर थक हारकर थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंच गए. दूल्हे के पिता ने बेटे की शादी के लिए मकान तक गिरवी रख दिया था.

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, धार के डोल गांव के रहने वाले 30 साल के रामेश्वर वानखेड़े की शादी खरगोन के सांगवी जलालाबाद गांव के रहने वाली 26 साल के ममता से होने वाली थी.

Advertisement

सोमवार को दूल्हा बारात लेकर खरगोन कोर्ट पहुंचा. मगर, दुल्हन के साथ आए युवक ने दूल्हे से 1 लाख 10 हजार रुपये ले लिए और कहा हम सामान और गहने खरीदने के लिए बाजार जा रहे हैं.

दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचा थाने

इसके बाद दूल्हा रामेश्वर और बाराती घंटों इंतजार करते रहे. मगर, न तो दुल्हन वापस आई और न ही उसका कोई रिश्तेदार नजर आया. थक हारकर उपसरपंच महेश पटेल और बारातियों के साथ लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने दूल्हा थाने पहुंच गया. दूल्हे रामेश्वर वानखेडे का कहना है कि 7 जून को हमारी शादी करने की बात हुई थी.

गहने लेने का नाम लेकर दुल्हन हुई फरार 

इसके बाद 12 जून को शादी के लिए कोर्ट में बुलाया था. हम लोग खरगोन पहुंचे, तो दुल्हन और उसके साथ आए लोगों ने ज्वेलरी लेने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए. इससे पहले 7 जून को भी दस हजार रुपये दिए थे.

Advertisement

वे लोग सभी रुपये लेकर भाग गए. ग्राम पंचायत पंधानिया के उपसरपंच महेश पटेल का कहना है कि दूल्हा मेरे गांव का है और दलित परिवार से है. लगता है कि ये लुटेरी दुल्हन है. खरगोन में ऐसी लुटेरी दुल्हनों का गैंग चल रहा है. 

आरोपियों की तलाश की जा रही है- पुलिस

मामले में एसडीओपी आरएम शुक्ला ने बताया कि डोल गांव के रामेश्वर वानखेड़े शादी के लिए कोर्ट आया था. इनसे शादी के नाम पर एक लाख दस हजार रुपये लिए हैं. मामले में जांच करने पर पाया गया है कि इनका लेन-देन टेमला रोड़ पर मेनगांव थाना क्षेत्र में हुआ है.

शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मेनगांव थाने पर ठगी का प्रकरण दर्ज किया गया है. ठगी करने वाली दुल्हन और अन्य की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement