Advertisement

MP: मां की शादी में रोड़ा बन रहा था 4 साल का बच्चा, संपत्ति में हिस्सेदार बनने के डर से परनाना ने की हत्या

इंदौर पुलिस ने एक महीने बाद चार साल के मासूम की हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करीब 200 घंटे की पूछताछ के बाद किया है. हत्या करने वाला बच्चे का परनाना ही है. उसने ही देर रात चादर से बच्चे का मुंह दबा दिया था. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी. 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में परनाना ने चार साल के नाती की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. फिलहाल, पुलिस ने डेढ़ महीने बाद पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी परनाना को गिरफ्तार कर लिया है. 

मामला इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र के कदवाली का है. यहां चार साल के मासूम की हत्या का मामला 7 अप्रैल को सामने आया था. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि बच्चे की मौत मुंह दबा देने के कारण हुई थी.

Advertisement

परिजनों से करीब 200 घंटे तक की पूछताछ

इस मामले में पुलिस ने परिजनों से डेढ़ महीने में करीब 200 घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. बच्चे की हत्या करने वाला कोई दूसरा नहीं बच्चे का परनाना शोभाराम निकला. आरोपी शोभाराम ने पुलिस को बताया कि बच्चे की मां नीतू चौधरी की शादी में बच्चा रोड़ा बन रहा था.

मृतक मासूम की फाइल फोटो

चादर लपेटकर दबा दिया था बच्चे का मुंह

इस बच्चे के कारण वह न तो पढ़ाई कर पा रही थी और न ही उसकी कहीं शादी हो रही थी. साथ ही यह डर भी था कि शादी ने होने पर बच्चा बड़ा होकर मेरी संपत्ति में हिस्सेदार बन जाता. इस वजह से ही उसने ही देर रात चादर से बच्चे का मुंह दबा दिया था.

Advertisement

डेढ़ महीने की मेहनत के बाद हाथ लगी सफलता- SP

मामले में ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया, "पुलिस ने चार साल के मासूम की हत्या का खुलासा किया है. डेढ़ महीने की मेहनत के बाद सफलता हाथ लगी है. हमारे पास न तो सीसीटीवी थे, नहीं कोई सबूत. पुलिस ने जांच को दौरान बड़ी मुश्किल से अरोपी की पहचान की है."

मासूम की मां को पति ने छोड़ दिया था 

एसपी आगे बताया, "हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का कारण ये है कि लड़का बड़ा होकर संपत्ति नहीं मांगे और उसकी मां की दूसरी शादी हो जाए. दरअसल, मृतक की मां को उसके पति ने छोड़ दिया था. वह बच्चे के साथ मायके में रह रही थी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement