Advertisement

MP: चूहे ने कुतरी लाश की आंख, परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर किया हंगामा

सागर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखी लाश की एक आंख चूहा कुतर कर खा गया. इसकी जानकारी परिजनों को तब हुई, जब पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपी गयी. यह देखते ही परिजन हंगामा करने लगे. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. अस्पताल प्रशासन दोषी पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
हिमांशु पुरोहित
  • सागर,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर में लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मोर्चरी में रखी लाश की एक आंख चूहा कुतर कर खा गया. लाश से एक आंख गायब देखते ही परिजन हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.   

जानकारी के मुताबिक, आमेट के रहने वाला 30 साल के मोती गौंड अपने खेत में लगे फसल की सिंचाई करने गया था. मौसम ठंड़ा होने के कारण सिंचाई के दौरान वह खेत में ही गिर गया. दूसरे दिन तक भी जब मोती घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे ढूंढते खेत पर पहुंच गए.

Advertisement

मोती को खेत में पड़ा देखकर परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. मगर, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामला संदिग्ध होने की वजह से उसकी डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने की बात कही गई थी. इसके बाद मोती के शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया.   

अस्पताल में रखे डीप फ्रीजर खराब

बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में डेड बॉडी रखने के लिए दो डीप फ्रीजर हैं. मगर, मोर्चरी में रखे दोनों डीप फ्रीजर खराब पड़े हैं. लिहाजा, शव को वहीं टेबल पर रख दिया गया था. अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों सौंप दिया गया.

परिजनों ने देखा कि लाश की एक आंख चूहा कुतर कर खा गया है. वे मौके पर हंगामा करने लगे. मामला बढ़ता देखकर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को घटना की सूचना दी और मौके पर बुला लिया. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.  

Advertisement

दोषी पर की जाएगी कार्रवाई- आरएमओ डॉक्टर अभिषेक 

मामले में जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अभिषेक ठाकुर ने बताया, "लाश की आंख चूहे के द्वारा काटने का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच करवा रहे हैं. लाश को जो वार्डबॉय रखने गया था, उससे भी पूछताछ की जाएगी. जांच और पूछताछ के बाद मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement