Advertisement

MP: सागर में फिर चूहे ने कुतरी लाश की आंख, अस्पताल प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

सागर में जिला अस्पताल में एक बार फिर गंभीर लापरवाही सामने आई है. अस्पताल में सुबह जब कर्मचारी पहुंचे, तो देखा कि लाश की एक आंख गायब थी. आनन-फानन में इस बात की सूचना अस्पताल प्रशासन को दी गई. फिलहाल, अस्पताल प्रबंधन मोर्चरी हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाल कर मामले का पता लगाने की बात कह रही है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
रवीश पाल सिंह
  • सागर,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

मध्य प्रदेश के सागर में जिला अस्पताल में एक बार फिर गंभीर लापरवाही सामने आई है. यहां मोर्चरी में रखी एक लाश की आंख गायब हो गई. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी आंख चूहों ने कुतर दी है. इससे कुछ दिनों पहले भी जिला अस्पताल में इसी तरह का एक मामला सामने आया था. तब भी एक मरीज की आंख को चूहे ने कुतर दिया था. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में सुबह जब कर्मचारी पहुंचे, तो देखा कि लाश की एक आंख गायब थी. आनन-फानन में इस बात की सूचना अस्पताल प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली. अस्पताल प्रबंधन ने मोर्चरी हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगालकर मामले का पता लगाने की बात कह रही है. 

मामले में जिला अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर अभिषेक ठाकुर का कहना है कि प्रथम दृष्टया में लग रहा है चूहे ने ही आंख कुतरी है. जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या हुआ है. बहरहाल, सागर के जिला अस्पताल की मोर्चरी से एक अज्ञात लाश की आंख गायब होने से फिर से एक बार अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है.

सागर के जिला अस्पताल में पहले भी चूहे ने कुतरी थी लाश की आंख  

Advertisement

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी महीने 5 जनवरी को इसी तरह का मामला सामने आया था. इसकी जानकारी परिजनों को तब हुई, जब पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपी गयी. यह देखते ही परिजन हंगामा करने लगे. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. अस्पताल प्रशासन दोषी पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement