Advertisement

MP: CM शिवराज के गृह जिले में स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट पहन सड़क पर उतरे, किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में 32 हजार और सीहोर जिले में 950 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर हैं. बुधवार को सीहोर-भोपाल मुख्य मार्ग पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट पहनकर सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे.

सड़को पर उतरे स्वास्थ्यकर्मी सड़को पर उतरे स्वास्थ्यकर्मी
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट पहनकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है. इसी बीच चीन में फैल रहे कोरोना को लेकर भारत सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को अलर्ट जारी किया है. सीहोर जिला भी सर्वाधिक कोविड प्रभावित रहा है. वहीं, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 32 हजार और सीहोर जिले में 950 संविदा स्वस्थय कर्मचारी हड़ताल पर हैं. ये अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को सीहोर-भोपाल मुख्य मार्ग पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट पहनकर सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement

साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हड़ताल पर गए स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि कोविड काल में उन्होंने जान जोखिम में डालकर नौकरी की है. आज उनकी नौकरी खतरे में है. संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की एकमात्र मांग है कि नियमितीकरण करें. साथ ही निकाले गए कर्मियों की तत्काल बहाल करें. ये दो मांगे जब तक पूरी नहीं होंगी, वे हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे.

कोरोनो को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं!

चीन में कोरोना केस बढ़ने के चलते भारत भी अलर्ट हो गया है. हालांकि, सरकार दावा कर रही है कि देश हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही हिदायत दी है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ जरूरी बैठक की. इसके बाद कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने भीड़भाड़ में लोगों को मास्क लगाने और बूस्टर डोज लेने की सलाह दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement