Advertisement

केंद्रीय मंत्री सिंधिया की 'जन सुनवाई' में शराब सस्ती करने की अर्जी, मजदूर ने लिखा- महाराज साहब, थकान दूर करने के लिए पीते हैं, खर्च हो जाती है आधी कमाई

आवेदन में लिखा गया कि मजदूरी की आधी राशि शराब में खर्च हो जाती है. शराब की कीमत ज्यादा होने कारण हर दिन शराब नहीं पी पाते और सुबह थकान के कारण मजदूर करने नहीं जा पाते. इसलिए श्रीमंत महाराजा साहब से चरण स्पर्श और हाथ जोड़ कर निवेदन है कि कोलारस शहर में शराब की कीमतों में कमी करवाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने की कृपा करें.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया से गुहार लगाने वाला मजदूर. केंद्रीय मंत्री सिंधिया से गुहार लगाने वाला मजदूर.
aajtak.in
  • शिवपुरी ,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी में एक मजदूर ने शराब की कीमत करने की मांग कर डाली. आवेदन देकर कहा कि मजदूरी के बाद रात में शरीर थक जाता है और शराब का सेवन करना पड़ता है, लेकिन मेहताने की आधी राशि शराब में ही खर्च हो जाती है. कीमत ज्यादा होने कारण हर दिन शराब नहीं पी पाते और सुबह थकान के कारण मजदूर करने भी नहीं जा पाते. 

Advertisement

शिवपुरी के कोलारस में रहने वाले नन्हे यादव ने आवेदन में लिखा है- ''श्रीमंत महाराजा साहब, सादर निवेदन है कि हम प्रार्थीगण कोलारस शहर के निवासी हैं. हम प्रार्थीगण मजदूर व्यक्ति हैं और मजदूरी के बाद रात्रि के समय थक जाते हैं. इस कारण थकान दूर करने हेतु शराब का सहारा लेना पड़ता है और मजदूरी की आधी राशि शराब में ही खर्च हो जाती है. इस कारण हम प्रार्थीगणों को अपना और परिवार का भरण पोषण करने में समस्या आती है और शराब की कीमत अधिक  होने के कारण हम प्रार्थीगण भविष्य निधि भी जमा नहीं कर पाते हैं और यदि हम शराब नहीं पीते हैं तो सुबह थकान के कारण मजदूरी करने नहीं जा पाते हैं और रात्रि में नींद भी नहीं आती है. अत: श्रीमंत महाराजा साहब से चरण स्पर्श कर हाथ जोड़कर निवेदन है कि कोलारस शहर में शराब की कीमतों में कमी किए जाने बाबत संबंधित विभाग को  निर्देशित करने की कृपा करें.''

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल आवेदन.

सिंधिया की 'जन सुनवाई' के आवेदन रद्दी में डाले गए, 5 कर्मचारी सस्पेंड
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों को फेंकने के मामले में 5 सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को शिवपुरी के पिछोर में ‘जन सुनवाई’ शिविर आयोजित किया गया. जानकारी मिली है कि कुछ आवेदनों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया, जबकि सिंधिया ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी आवेदनों को उचित तरीके से सूचीबद्ध किया जाए और उनका तुरंत समाधान किया जाए.

सिंधिया के कार्यालय ने कहा कि घटना को कुछ असामाजिक तत्वों ने योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

जिले के एक अधिकारी ने बताया,  इस लापरवाही के लिए 3 पटवारियों और 2 अन्य लिपिकीय कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement