Advertisement

MP: सतना में जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर युवकों ने बरसाए हथौड़े और डंडे, वीडियो वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के सतना में जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश की गई है. कुछ युवकों ने पूर्व पीएम नेहरू की प्रतिमा पर हथौड़ा और डंडे पर बरसाए हैं. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.

पूर्व PM नेहरू की प्रतिमा पर डंडा मारते हुए शख्स पूर्व PM नेहरू की प्रतिमा पर डंडा मारते हुए शख्स
योगितारा दूसरे
  • सतना,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • पूर्व PM नेहरू की प्रतिमा पर प्रहार
  • कुछ युवकों ने बरसाए हथौड़ा और डंडे

MP News: मध्य प्रदेश के सतना में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर कुछ युवकों ने डंडे और हथौड़े मारे. इसका वीडियो वायरल हुआ. इस घटना पर कांग्रेसियों ने आपत्ति जताई है वहीं पुलिस ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की बात कही है.

प्रतिमा पर हमला करने वालों में से एक ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था जबकि दो के चेहरे खुले थे. पास में डीजे सेट से लदी गाड़ी भी खड़ी थी. उसके पास ही एक युवक भगवा झंडा लिए था. वहीं एक अन्य युवक ने पूरी घटना को मोबाइल में शूट किया. युवकों ने जहां नेहरू की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश की वहीं शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद नारे भी लगाए. 

Advertisement

कांग्रेसियों ने एफआईआर के लिए तहरीर दी है. सीएसपी ने कहा हम मामले की एफआईआर दर्ज कर रहे हैं और वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है. फिलहाल, पुलिस किराए से डीजे सेट देने वाले प्रकाश टेंट हाउस के जरिए यह पता लगाने का प्रयास कर रही है आखिरकार ये उपद्रवी कौन हैं, जो नेहरू प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास कर रहे थे.

यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजदीप सिंह ने कहा कि जैसे ही जानकारी मिली कांग्रेस के युवा साथियों ने जाकर धरना दिया. उसके तत्काल बाद हमने शासन से मांग की है कि तुरंत एफआईआर की जाए और प्रशासन से कहा है कि आरोपियों को गिरफ्तार कीजिए क्योंकि ये देश के पूर्व पीएम का मसला है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवा झंडा लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से यह काम किया गया है. संघ के कार्यकर्ताओं की ओर से यह कुत्सित प्रयास किया गया है. उनको भी कहना चाहता हूं कि नेहरू गांधी वो एक विचार है, वो कभी नहीं मिटेंगे. इस तरह की हरकतों से कुछ नहीं होगा. हम चाहते हैं प्रशासन तत्काल इस पर कार्रवाई करे, तत्काल इस पर गिरफ्तारी हो. 

Advertisement

उधर, सतना के सीएसपी महेंद्र सिंह ने कहा कि इस पर जो शिकायत की गई है. उस पर हम मुकदमा कायम कर रहे हैं. वीडियो देखकर जल्द ही पहचान कर लेंगे और गिरफ्तार भी कर लेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement