Advertisement

शादी में आए सेना के जवान ने मुंह में दबाया रॉकेट, चिंगारी लगाते ही हुआ ब्लास्ट, मौके पर मौत

निर्भय सिंह की तैनाती जम्मू कश्मीर में थी. वह छुट्टियों पर घर पर आया हुआ था. अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गया हुआ था. वहां हुए हादसे में उसकी मौत हो गई. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ निर्भय का अंतिम संस्कार किया गया है. घटना के बाद से उसके गांव में मातम पसरा हुआ है.

मृतक जवान निर्भय सिंह (File Photo). मृतक जवान निर्भय सिंह (File Photo).
aajtak.in
  • धार,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

मध्य प्रदेश के धार जिले में फौजी की मौत हो गई. वह छुट्टियों में घर आया हुआ था और रिश्तेदार की शादी में गया हुआ था. फौजी की मौत उसकी की गलती के कारण होने की बात सामने आई है. शादी समारोह में फौजी ने अपने मुंह में जलता हुआ पटाखा रखा, जिसमें ब्लास्ट होने से उसकी मौत हो गई. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया. 

Advertisement

दरअसल, जम्मू कश्मीर में तैनात धार जिले का रहने वाला भारतीय सेना का जवान 35 साल का निर्भय सिंह छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था. 24 अप्रैल को अमझेरा थाने के जलोख्या गांव में रहने वाले रिश्तेदार के यहां शादी में पहुंचा था. शादी समारोह में एक रस्म के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी. 

इसी दौरान निर्भय वहां पर पहुंच गया. उसने आसमान में जाकर फटने वाला पटाखा (रॉकेट) लिया और मुंह में रखकर उसमें आग लगा दी. निर्भय को लगा कि पटाखा मुंह से निकलकर आसमान में जाकर फटेगा, लेकिन नहीं हुआ. 

मुंह में ही फट गया रॉकेट

दर्जनों लोगों के बीच निर्भय के मुंह में रखा पटाखे में ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण निर्भय गंभीर घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर जाया गया जहां पर निर्भय की मौत हो गई. घटना से परिवार और रिश्तेदार शोक फैल गया. वहीं, जानकारी मिलने पर अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

देखें वीडियो...

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

मौत के बाद निर्भय सिंह का 25 अप्रैल मंगलवार की सुबह पैतृक गांव जलोख्या में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सेना के प्रोटोकॉल के तहत मृतक फौजी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

थाना प्रभारी ने कही यह बात

अमझेरा थाना प्रभारी सीबी सिंह ने कहा कि थाने से 10 किलोमीटर दूर जलोख्या गांव में फौजी की मौत हो गई. वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आया हुआ था. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया है.

( इनपुट - छोटू शास्त्री ) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement