Advertisement

'तुम्हारे बैंक अकाउंट में 2 करोड़...' एक कॉल से बुजुर्ग डिजिटल अरेस्ट, इतना डराया कि ठग लिए 40 लाख

इंदौर में डिजिटल अरेस्ट (digital arrest) कर एक बुजुर्ग से 40 लाख रुपये ठग लिए गए. ठगों ने फोन कॉल पर बुजुर्ग से कहा कि तुम्हारे खाते में 2 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है, इस रकम का 15% कमीशन तुम्हें मिला है. इसी को लेकर ठग ने कानूनी कार्रवाई का डर दिखाते हुए 40 लाख रुपये की ठगी कर ली.

बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी. (Photo: AI) बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी. (Photo: AI)
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में डिजिटल अरेस्ट (digital arrest) कर एक बुजुर्ग के साथ ठगी का मामला सामने आया है. यहां साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग से 40 लाख रुपये ठग लिए. ठगी का शिकार हुए सीनियर सिटीजन एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं. उन्होंने क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज करवाकर कहा कि उनके पास एक कॉल आया था. कॉल करने वाले बैंक खाते में बड़ी राशि के लेनदेन के बारे में बताया था. इसी के साथ उसने रकम ट्रांसफर करने को कहा.

Advertisement

इस घटनाक्रम के बारे में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि कॉल करने वाले ने सीनियर सटीजन से कहा कि तुम्हारे बैंक अकाउंट में 2 करोड़ रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है, जिसका आपको 15 प्रतिशत कमीशन मिला है. आपको एक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करने हैं. यदि आपका पैसा लीगल हुआ तो आपकी रकम आपको लौटा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: 'तुमने 25 लाख का लेनदेन किया, घरवालों को मत बताना, नहीं तो...' मेरठ में कारोबारी के बेटे को Digital Arrest कर ठगी का प्रयास

कॉल करने वाले ने ये भी कहा कि हमारे अधिकारी से बात कीजिए. इसके बाद सीनियर सिटीजन को वॉट्सएप कॉल पर जोड़ दिया गया और फिर उन्हें डराया गया. साइबर ठगों ने उन्हें एक फर्जी अधिकारी से बात कराई. इसके बाद सीनियर सिटीजन को धमकाकर रुपये ट्रांसफर करने पर मजबूर किया.

Advertisement

पिछले तीन महीने में इंदौर में इस तरह की करीब 40 घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें अपराधियों ने करोड़ों रुपये ठगे हैं. क्राइम ब्रांच अब आरोपियों के बैंक खातों को सीज करने में जुटी है. पुलिस ने साइबर ठगी से सतर्क रहने और किसी भी अनजान कॉल पर निजी या बैंकिंग जानकारी साझा न करने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement