Advertisement

कहीं नाबालिग बने हत्यारे, कहीं मां को बेटे ने उतारा मौत के घाट... इंदौर में 24 घंटे में 3 मर्डर

इंदौर में 24 घंटे के अंदर तीन हत्याओं से सनसनी फैल गई. द्वारकापुरी में बेटे ने मां की हत्या कर दी, वहीं आजाद नगर में सिक्योरिटी गार्ड को नाबालिगों ने मौत के घाट उतारा. इसके अलावा बाणगंगा में नाबालिगों ने पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी.

तीन हत्याओं की जांच में जुटी पुलिस तीन हत्याओं की जांच में जुटी पुलिस
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में 24 घंटे के अंदर तीन अलग-अलग हत्या के मामले आने से शहर में दहशत फैल गई. पहली घटना द्वारकापुरी इलाके में हुई, जहां 62 वर्षीय रेखा नाम की बुजुर्ग महिला की हत्या उसके बेटे शंकर ने कर दी. पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को सुलझाने के प्रयास में रेखा अपने बेटे को समझाने गई थी. 

इसी दौरान गुस्से में आकर शंकर ने रोटी बनाने के चकले से अपनी मां और पत्नी के सिर पर हमला कर दिया. जिससे मां रेखा की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी शंकर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इंदौर में तीन मर्डर से फैली दहशत 

दूसरी घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की है. यहां गुरुवार देर रात बिल्डिंग के बाहर सिगरेट पीने को लेकर बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड नर्मदाप्रसाद मीणा का दो नाबालिगों से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर नाबालिगों ने पत्थरों से हमला कर नर्मदाप्रसाद को मौत के घाट उतारा. पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है. इस मामले पर एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने जानकारी दी.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

वहीं, तीसरी घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के जगदीश नगर में घटी. जहां नाबालिग दोस्तों ने पुरानी रंजिश में युवक प्रिंस गौड़ पर चाकू से हमला कर दिया. प्रिंस और उसके हमलावर नाबालिग बिहार के निवासी और आपस में रिश्तेदार हैं, लेकिन आपसी रंजिश के कारण यह हत्या हुई. प्रिंस को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना में भी पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लिया है. एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों को जल्द ही कानूनी प्रक्रिया के तहत पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement