Advertisement

स्नेचिंग के बाद तुरंत बेच देते थे चेन, इंदौर पुलिस ने स्नैचर्स के साथ सुनार को भी पकड़ा

इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक सुनार को पकड़ लिया है. इस सुनार के पास जाकर स्नैचर्स चेन बेचते थे.

पुलिस ने 3 स्नैचर्स के साथ एक सुनार को भी पकड़ा (सांकेतिक तस्वीर) पुलिस ने 3 स्नैचर्स के साथ एक सुनार को भी पकड़ा (सांकेतिक तस्वीर)
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने तीन स्नैचर्स व एक सुनार को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला  एरोड्रम थाना का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बीते दिनों स्नैचर्स ने मंदिर दर्शन करने जा रही, बुजुर्ग महिला के गले से चेन स्नैचिंग की थी. 

पुलिस ने बताया कि मंदिर दर्शन करने जा रही वृद्ध महिलाओं के गले से सोने की चेन लूटने वाले तीन आरोपियों के साथ एक सुनार को पकड़ने में सफलता मिली है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पांच सोने की चेन जब्त की है. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

Advertisement

पकड़ने के लिए ली गई 200 सीसीटीवी की मदद

स्नैचर्स को पकड़ने के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई है. पुलिस ने बताया कि स्नैचर्स वृद्ध महिलाओं को निशाना बनाकर गले से सोने की चैन लूट कर भाग जाते थे. वहीं डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले चैन स्नेचिंग की घटना घटित हुई थी. जिसको लेकर पुलिस द्वारा करीब 200 सीसीटीवी खंगाले गए थे.

यह भी पढ़ें: इंदौर में 50 पैसे का फरार इनामी पकड़ा गया, पुलिस को देख बालकनी से कूदा, हत्याकांड के गवाह को दी थी धमकी

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक सुनार को भी पकड़ा गया. तीनों चेन स्नैचिंग के बाद सुनार के यहां जाकर तुरंत बेच देते थे. पकड़े गए आरोपियों में लूट का मास्टर माइंड हिमांशू महिवाल है. सबसे पहले उसी की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद पूछताछ के दौरान हिमांशू महिवाल ने अपने साथी पियूष जैन, राहुल राणावत के साथ मिलकर पिछले एक वर्ष में एरोड्रम थाना क्षेत्र के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में चैन लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली है.

Advertisement

ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक टोपी पहनकर करता स्नैचिंग

बड़ी बात यह है कि लूट का मास्टर माइंड हिमांशु लाल कलर का अपर, ब्लैक कलर की ट्राउजर और ब्लैक कलर की टोपी पहनकर लूट करता था. उसका मानना था कि वह इस तरह के कपड़े पहनने से फंसेगा नहीं और स्नैचिंग के मामले को आसानी से अंजाम देगा. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement