Advertisement

नीलोफर बनी निकिता और रफीक बना रोहित.... इंदौर में 30 मुसलमानों ने अपनाया हिंदू धर्म, खजराना गणेश मंदिर में हुआ हवन-पूजन

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के समीप तकरीबन 20 मुस्लिम समाज के अनुयायियों ने हिंदू धर्म अपना लिया. इस दौरान मंदिर में वैदिक धर्म मंत्रोच्चार पद्धति के साथ पहले शुद्धिकरण और हवन-पूजन किया गया. मुस्लिमों को हिंदू धर्म में लाने वाले संगठन ने इसे 'घर वापसी' बताया.

गणेश मंदिर में मुस्लिमों परिवारों ने किया धर्मपरिवर्तन. गणेश मंदिर में मुस्लिमों परिवारों ने किया धर्मपरिवर्तन.
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में 30 मुसलमानों के एक समूह ने हिंदू धर्म अपना लिया. पुलिस का कहना है कि उसे इस संबंध में अभी तक कोई जबरदस्ती की शिकायत नहीं मिली है. 

स्थानीय संगठन 'साझा संस्कृति मंच' के अध्यक्ष सैम पावरी ने बताया कि मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के प्रावधानों के तहत 14 महिलाओं सहित 30 लोगों ने इस्लाम से हिंदू धर्म अपना लिया है. 

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद् की धर्म प्रसार इकाई के प्रांत प्रचार प्रमुख संतोष शर्मा ने बताया, इंदौर, देवास, धार समेत आसपास के 30-35 मुस्लिमों की घर वापसी करवाई गई है. पहले से वो लोग सनातन को मानते थे. उन्होंने अब सनातन को अपनाकर घर वापसी कर ली है. खुश और आनंदित हैं.  

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इन लोगों ने हिंदू अनुष्ठानों में भाग लिया, जिसमें यहां खजराना गणेश मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार भी शामिल था. पावरी ने कहा कि इन लोगों ने मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत जिला प्रशासन को एक हलफनामा प्रस्तुत किया है, जिसमें कहा गया है कि वे स्वेच्छा से अपना धर्म बदल रहे हैं. 

DCP अभिनय विश्वकर्मा ने  बताया, हमें खजराना गणेश मंदिर में स्वैच्छिक धर्म परिवर्तन के अनुष्ठान में 28 लोगों के भाग लेने की सूचना मिली. हमें अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है कि इन लोगों ने किसी दबाव, प्रभाव या लालच के कारण धर्म परिवर्तन किया है. अगर कोई शिकायत मिलती है तो उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे. 

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2021 को बल, धोखाधड़ी या लालच के माध्यम से धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए लागू किया गया था और उल्लंघन करने वालों को 10 साल तक की जेल और 1 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement