Advertisement

इंदौर: मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर गई थी दुल्हन, लौटी ही नहीं... नाच रहे बाराती पहुंचे थाने

उज्जैन से आई बारात के बाराती नाचते-गाते हुए दुल्हन के घर पर पहुंचे, लेकिन ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने गई दुल्हन अचानक लापता हो गई. बताया जा रहा है कि दुल्हन किसी युवक के साथ भाग गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला
  • उज्जैन से आई थी बारात

उज्जैन से आई बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा. मामला इंदौर का है. दरअसल, उज्जैन से आई बारात में नाचते-गाते हुए बाराती दुल्हन के घर पर पहुंचे, लेकिन ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने गई दुल्हन अचानक लापता हो गई. परिजनों ने दुल्हन की गुमशुदगी दर्ज कराई है. जानकारी यह भी है कि दुल्हन किसी युवक के साथ भाग गई.

इन्दौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के जेल रोड पर एक बारात उज्जैन से पहुंची थी. इस दौरान बारात दरवाजे पर खड़ी थी लेकिन दुल्हन शादी के मंडप में आने से पहले ही लापता हो गई. फिल्मों में तो अक्सर दुल्हन को मंडप से भागते हुए देखा होगा लेकिन यहां ब्यूटी पार्लर जाने को बोल कर गई दुल्हन लौटी ही नहीं.

Advertisement

काफी देर तक परिजनों ने दूल्हे पक्ष से दुल्हन के लापता होने की जानकारी छिपा कर रखी थी . दुल्हन के गुमशुदा होने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने पर दर्ज कराई है. वहीं दूल्हे के परिजन भी थाने पर पहुंचे थे, जहां हाथ में कटार और सिर पर पगड़ी सूट बूट पहने दूल्हा अपनी दुल्हन के लापता होने की शिकायत कर रहा था. 

दुल्हन के साथ फेरे लेने जा रहा दूल्हा देर रात थाने की दहलीज पर खड़ा रहा. दूल्हे के परिवार पक्ष के लोगों ने थाने पर एक आवेदन दिया है, ताकि इस घटना में आगे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो. पुलिस को जानकारी दी गई है. वहीं दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना अन्नपूर्णा में परिजनों ने दर्ज कराई गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement