Advertisement

Video: एक लापरवाही पड़ी भारी, कार फिसलकर कुंड में गिरी, अंदर थी 12 साल की बच्ची, फिर...

इंदौर के एक टूरिस्ट स्पॉट से कार हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां कुंड के पास ऊंचाई पर एक शख्स ने अपनी कार पार्क की. उसके अंदर 12 की लड़की बैठी हुई थी. जैसे ही शख्स कार से बाहर निकला, उसी दौरान गाड़ी कुंड में जा गिरी. गाड़ी में बैठी अपनी बेटी को बचाने के लिए शख्स भी कुंड में कूद गया. इस हादसे में पिता-बेटी को चोट आई है.

बाल-बाल बचे पिता-बेटी. बाल-बाल बचे पिता-बेटी.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में टूरिस्ट स्पॉट के कुंड में कार गिरने का वीडियो वायरल हुआ है. घटना सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किलोमीटर दूर लुधिया कुंड की है. जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त कार में 12 साल की लड़की बैठी थी. जैसे ही कार कुंड में गिरी, लड़की के पिता वहीं पास में मौजूद थे. उन्होंने तुरंत बेटी को बचाने के लिए कुंड में छलांग लगा दी.

Advertisement

उनके अलावा और भी कई लोग मदद के लिए कुंड में कूद पड़े ताकि बच्ची को बचाया जा सके. इस दौरान लड़की और उसके पिता को चोट भी आ गई. दोनों को लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.

बताया जा रहा है कि हादसा रविवार देर शाम हुआ. एक कपल अपनी 12 साल की बेटी को लेकर कुंड में घूमने पहुंचा था. पिता ने कार को वहीं कुंड के किनारे खड़ा कर दिया. वो भी बिना हैंडब्रेक लगाए. उनकी पत्नी और वो तो कार से बाहर निकल आए. लेकिन बेटी कार में ही बैठी रही. तभी अचानक से कार फिसलकर कुंड में जा गिरी.

पिता-बेटी का अस्पताल में इलाज जारी

पिता ने बिना देर किए बेटी को बचाने के लिए कुंड में छलांग लगा दी. उस वक्त वहां और भी कई लोग मौजूद थे. उनमें से कुछ लोगों ने भी पिता-बेटी की मदद के लिए कुंड में छलांग लगा दी. इस दौरान पिता और बेटी दोनों घायल हो गए. लेकिन लोगों ने उन्हें बचा लिया. फौरन दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement