Advertisement

₹14 लाख की घड़ी पहनते हैं कांग्रेस उम्मीदवार बम, 41 किलो चांदी और 57 करोड़ की संपत्ति के भी मालिक

Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के पास चल संपत्ति 8.50 करोड़ रुपए तो अचल संपत्ति 46.78 करोड़ रुपए है. पेशे से बिजनेमैन बम की सालाना आय 2.63 करोड़ है. साथ ही 41 किलो चांदी व 275 ग्राम सोना भी रखते हैं.

इंदौर कांग्रेस के लोकसभा चुनाव उम्मीदवार अक्षय कांति बम. इंदौर कांग्रेस के लोकसभा चुनाव उम्मीदवार अक्षय कांति बम.
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई यानी इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा चुनाव उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. हलफनामे में बम ने अपनी कुल प्रॉपर्टी 57 करोड़ रुपए बताई है. खास बात यह है कि कांग्रेस उम्मीदवार के कोई कार नहीं है. वह 14 लाख रुपए की घड़ी पहनते हैं.  

कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के पास चल संपत्ति 8.50 करोड़ रुपए तो अचल संपत्ति 46.78 करोड़ रुपए है. पेशे से बिजनेमैन बम की सालाना आय 2.63 करोड़ है. साथ ही 41 किलो चांदी व 275 ग्राम सोना भी रखते हैं.

Advertisement

पत्नी के पास 21 करोड़ की प्रॉपर्टी 
अक्षय कांति बम की पत्नी रिचा बम 3 किलो सोने और 9.3 किलो चांदी रखती हैं. वह कुल 21 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. पूरे बम परिवार पर पत्नी और दो बच्चों सहित कुल 78 करोड़ की संपत्ति है. 

CBSE बोर्ड से स्कूलिंग 
अक्षय कांति बम की पढ़ाई इंदौर के डेली कॉलेज से CBSE बोर्ड से हुई है. फिर मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बम ने बीकॉम किया. इसके बाद इंदौर के पीएमबी आर्ट एंड लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की. बम ने कानून शिक्षा के बाद श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर से एमबीए और पिलानी की श्रीधर यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट में पीएचडी की. 

लेनदारी और देनदारी 
अक्षय कांति बम ने 3.63 करोड़ का खुद और 3.45 करोड़ का पत्नी पर ऋण लिया है. जबकि पत्नी को अक्षय ने 74 लाख और पिता को  10 लाख का ऋण दे रखा है. बम के पास एक रियल स्टेट फर्म में 2.63 करोड़ की लेनदारी है.  इंदौर के तिलक नगर स्थित पत्रकार कॉलोनी वाले मकान में हिस्सेदारी है.  

Advertisement

BJP कैंडिडेट पर कांग्रेस प्रत्याशी से 28 गुना कम संपत्ति

वहीं, बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले इंदौर संसदीय क्षेत्र से BJP ने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को टिकट दिया है. लालवानी के पास 1.95 करोड़ की प्रॉपर्टी है. 

यह भी पढ़ें: Indore Lok Sabha Election 2024: इंदौर में इस तारीख को होगा मतदान, BJP ने शंकर लालवानी को ही उतारा, अब कांग्रेस के फेस का इंतजार

बता दें कि इंदौर में 25 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे. नाम वापसी के लिए 29 अप्रैल का दिन होगी. मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को संपन्न होगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement