Advertisement

MP: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का फरार भाई नाना चढ़ा पुलिस के हत्थे, कोर्ट ने भेजा जेल

Indore News: इंदौर पुलिस ने साल 2017 में किसान आंदोलन के दौरान मर्डर केस में नाना पटवारी समेत उसके अन्य साथियों सचिन, अशोक और जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया था. नाना पटवारी तत्कालीन विधायक और राऊ विधानसभा के प्रत्याशी जीतू पटवारी के भाई हैं. 

आरोपी नाना पटवारी गिरफ्तार. आरोपी नाना पटवारी गिरफ्तार.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

MP Assembly Election 2023: इंदौर की राऊ सीट से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के पांच साल से फरार भाई नाना पटवारी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी साल 2017 के किसान आंदोलन के दौरान एक हत्या के मामले में फरार थे. इन्हें पांच साल बाद पुलिस ने पकड़कर कोर्ट भेजा. जहां से सभी को जेल भेजा दिया गया है.
 
राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने साल 2017 में किसान आंदोलन के दौरान मर्डर केस में नाना पटवारी समेत उसके अन्य साथियों सचिन, अशोक और जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया था. नाना पटवारी तत्कालीन विधायक और राऊ विधानसभा के प्रत्याशी जीतू पटवारी के भाई हैं. 

Advertisement

बीते पांच साल से चारों आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट भी जारी किया था. अब पांच साल बाद चारों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. 

नाना पटवारी के जेल जाने के बाद इसका प्रभाव कहीं ना कहीं जीतू पटवारी के चुनाव पर भी पड़ सकता है, क्योंकि जहां जनसंपर्क कर जीतू पटवारी क्षेत्र की जनता के बीच पहुंच कर वोट देने की अपील करते हैं, तो वहीं नाना पटवारी चुनाव के दौरान अन्य सभी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement